Get App

New-Gen Hyundai Venue Launched: ₹7.90 लाख में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, मिलेगा दमदार फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर

New-Gen Hyundai Venue Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेकेंड- जेनरेशन वेन्यू को 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस नई जेनरेशन की SUV में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर के मामले में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:02 PM
New-Gen Hyundai Venue Launched: ₹7.90 लाख में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, मिलेगा दमदार फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर
7.90 लाख में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, मिलेगा दमदार फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर

New-Gen Hyundai Venue Launched: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सेकेंड- जेनरेशन वेन्यू को 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस नई जेनरेशन की SUV में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर के मामले में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, ताकि इसे भारतीय बाजार में और मजबूत बनाया जा सके।

नए डिजाइन वाली हुंडई वेन्यू में अब बिल्कुल नया फ्रंट एंड है, जिसमें बोनट पर LED स्ट्रिप और हेडलैंप यूनिट के चारों ओर डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) हैं। इसके अलावा, इसमें एक नया, आकर्षक ग्रिल भी है। गौरतलब है कि ये सभी कंपोनेंट्स मिलकर इसे एक बिल्कुल अलग लुक देते हैं, जो पिछले मॉडल से काफी अलग है।

एक्सटीरियर फीचर्स

SUV में फ्रंट बंपर के नीचे स्किड प्लेट और एक नया फंक्शनल रूफ रेल दिया गया है। वहीं, इसके रियर डिजाइन को भी अपडेट किया गया है और इसमें ब्लैक पैनल वाली LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो आगे के स्लीक लुक को बरकरार रखती हैं। इसके अलावा, नए अलॉय व्हील्स इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें