Get App

Shreyas Iyer: चोट के बाद पहली बार आया अय्यर का बयान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक मैसेज, इतने दिनों तक रह सकते है मैदान से बाहर

Shreyas Iyer Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान अय्यर को पेट पर एक चोट लगी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी प्लीहा में घाव हो गया और इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी। चोट की गंभीरता को देखते हुए टीम प्रबंधन ने उन्हें जल्द ही सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:47 PM
Shreyas Iyer: चोट के बाद पहली बार आया अय्यर का बयान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक मैसेज, इतने दिनों तक रह सकते है मैदान से बाहर
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'मैं फिलहाल रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सिडनी के एक अस्पताल में कई दिनों से भर्ती हैं। चोट लगने के बाद से आज उन्होंने अपना पहला बयान जारी किया है। अय्यर ने उनका समर्थन करने के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान पसली में लगी गंभीर चोट के कारण अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा था।

अय्यर ने व्यक्त किया आभार, बताया अपनी सेहत का हाल

गुरुवार को अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक संदेश जारी किया, जहां उन्होंने मिले अपार समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'मैं फिलहाल रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मुझे मिले सभी शुभकामनाओं और समर्थन को देखकर मैं वास्तव में बहुत आभारी हूं। इसका मेरे लिए बहुत महत्व है। आपके विचारों में मुझे बनाए रखने के लिए धन्यवाद।'

मैदान पर लगी थी गंभीर चोट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें