Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सिडनी के एक अस्पताल में कई दिनों से भर्ती हैं। चोट लगने के बाद से आज उन्होंने अपना पहला बयान जारी किया है। अय्यर ने उनका समर्थन करने के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान पसली में लगी गंभीर चोट के कारण अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी, जिसके चलते उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा था।
