
MTAR Technologies । मौजूदा भाव: ₹2546.50 (+3.25%)
एमटीएआर टेक को मौजूदा ग्राहकों से ₹263.54 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% उछलकर ₹2,570.35 पर पहुंच गए।
NELCO । मौजूदा भाव: ₹865.00 (+1.91%)
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नेल्को के GMPCS VNO (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशंस बाय सैटेलाइट वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर) लाइसेंस को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.62% उछलकर ₹896.50 पर पहुंच गए।
XTGlobal Infotech । मौजूदा भाव: ₹41.70 +1.81 (+4.54%)
एक्सटीग्लोबल इंफोटेक को एक दिग्गज अमेरिकी कंस्ट्रक्शन कंपनी से इसकी सर्कुलस एपी ऑटोमेशन सॉल्यूशन के लिए अहम डील का शेयरों ने स्वागत किया और आज इंट्रा-डे में 5.9% उछलकर ₹42.00 पर पहुंच गए। शुरुआती रोलआउट की वैल्यू $50 हजार-$80 हजार आंकी गई ह और अनुमान है कि इससे सालाना करीब $1.13 लाख का रेकरिंग रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।
United Spirits । मौजूदा भाव: ₹1428.00 (+2.51%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.1% बढ़कर ₹464 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹3,173 करोड़ पर पहुंचा तो इंट्रा-डे में शेयर 6.89% उछलकर ₹1,489.00 पर पहुंच गए।
Atishay । मौजूदा भाव: ₹189.05 (+19.99%)
आईटी, ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर साझेदारी को लेकर रेलटेल के साथ बिजनेस एसोसिएट बनने पर अतिशय के शेयर आज 20% उछलकर ₹189.05 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।
Vedanta । मौजूदा भाव: ₹493.60 (-2.62%)
सितंबर 2025 तिमाही में वेदांता का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 58.69% गिरकर ₹1,798 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.13% टूटकर ₹491.05 पर आ गए।
Rattan India Power । मौजूदा भाव: ₹10.93 (-4.12%)
सितंबर 2025 छमाही में सालाना आधार पर ₹88.68 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹47.62 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर रतन इंडिया पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.53% टूटकर ₹10.77 पर आ गए।
Swiggy । मौजूदा भाव: ₹410.05 (-1.93%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का शुद्ध घाटा ₹626 करोड़ से बढ़कर ₹1,092 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.58% टूटकर ₹407.30 पर आ गए।
Bandhan Bank । मौजूदा भाव: ₹156.55 (-8.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक बैंक का मुनाफा 88% गिरकर ₹111.9 करोड़ और ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई 11.8% फिसलकर ₹2,588.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.53% टूटकर ₹155.95 पर आ गए।
Manappuram Finance । मौजूदा भाव: ₹272.20 (-1.05%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62% गिरकर ₹217.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 18.5% फिसलकर ₹1,407.8 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.40% टूटकर ₹263.00 पर आ गए।