Get App

Gainers & Losers: Swiggy, Bandhan Bank, United Spirits और Vedanta समेत ये 10 शेयर, वीकेंड बना शानदार

Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज स्विगी (Swiggy), बंधन बैंक (Bandhan Bank), यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) और वेदांता (Vedanta) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 17:06
Gainers & Losers: Swiggy, Bandhan Bank, United Spirits और Vedanta समेत ये 10 शेयर, वीकेंड बना शानदार

MTAR Technologies । मौजूदा भाव: ₹2546.50 (+3.25%)
एमटीएआर टेक को मौजूदा ग्राहकों से ₹263.54 करोड़ का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.21% उछलकर ₹2,570.35 पर पहुंच गए।

NELCO । मौजूदा भाव: ₹865.00 (+1.91%)
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नेल्को के GMPCS VNO (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशंस बाय सैटेलाइट वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर) लाइसेंस को मंजूरी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.62% उछलकर ₹896.50 पर पहुंच गए।

XTGlobal Infotech । मौजूदा भाव: ₹41.70 +1.81 (+4.54%)
एक्सटीग्लोबल इंफोटेक को एक दिग्गज अमेरिकी कंस्ट्रक्शन कंपनी से इसकी सर्कुलस एपी ऑटोमेशन सॉल्यूशन के लिए अहम डील का शेयरों ने स्वागत किया और आज इंट्रा-डे में 5.9% उछलकर ₹42.00 पर पहुंच गए। शुरुआती रोलआउट की वैल्यू $50 हजार-$80 हजार आंकी गई ह और अनुमान है कि इससे सालाना करीब $1.13 लाख का रेकरिंग रेवेन्यू जेनेरेट हो सकता है।

United Spirits । मौजूदा भाव: ₹1428.00 (+2.51%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यूनाइटेड स्पिरिट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.1% बढ़कर ₹464 करोड़ और रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹3,173 करोड़ पर पहुंचा तो इंट्रा-डे में शेयर 6.89% उछलकर ₹1,489.00 पर पहुंच गए।

Atishay । मौजूदा भाव: ₹189.05 (+19.99%)
आईटी, ई-गवर्नेंस और डिजिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर साझेदारी को लेकर रेलटेल के साथ बिजनेस एसोसिएट बनने पर अतिशय के शेयर आज 20% उछलकर ₹189.05 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Vedanta । मौजूदा भाव: ₹493.60 (-2.62%)
सितंबर 2025 तिमाही में वेदांता का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 58.69% गिरकर ₹1,798 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.13% टूटकर ₹491.05 पर आ गए।

Rattan India Power । मौजूदा भाव: ₹10.93 (-4.12%)
सितंबर 2025 छमाही में सालाना आधार पर ₹88.68 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹47.62 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर रतन इंडिया पावर के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.53% टूटकर ₹10.77 पर आ गए।

Swiggy । मौजूदा भाव: ₹410.05 (-1.93%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का शुद्ध घाटा ₹626 करोड़ से बढ़कर ₹1,092 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.58% टूटकर ₹407.30 पर आ गए।

Bandhan Bank । मौजूदा भाव: ₹156.55 (-8.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक बैंक का मुनाफा 88% गिरकर ₹111.9 करोड़ और ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई 11.8% फिसलकर ₹2,588.6 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.53% टूटकर ₹155.95 पर आ गए।

Manappuram Finance । मौजूदा भाव: ₹272.20 (-1.05%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62% गिरकर ₹217.3 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 18.5% फिसलकर ₹1,407.8 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.40% टूटकर ₹263.00 पर आ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें