Get App

Car loans for women: महिलाओं के लिए कार लोन की बेहतरीन डील, कम ब्याज और आसान EMI के साथ खरीदें अपनी ड्रीम कार

Car loans for women: महिलाओं को कार लोन पर आमतौर पर कम ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फीस और 90% तक ऑन-रोड प्राइस फंडिंग जैसी विशेष सुविधाएं मिलती हैं, जिससे कार खरीदना और आसान होता है। लोन के लिए महिला मुख्य आवेदक होनी चाहिए और वाहन उसके नाम पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 5:34 PM
Car loans for women: महिलाओं के लिए कार लोन की बेहतरीन डील, कम ब्याज और आसान EMI के साथ खरीदें अपनी ड्रीम कार

आज कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा महिलाओं को कार लोन पर खास छूट और सुविधाएं दी जा रही हैं। महिलाओं के लिए कार लोन की ब्याज दर आमतौर पर पुरुषों की तुलना में थोड़ी कम होती है, जिससे उन्हें आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिलने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, महिलाओं के लिए प्रोसेसिंग फीस में भी छूट मिलती है और उच्च लोन-टू-वैल्यु (LTV) फैक्टर भी प्रदान किया जाता है, जिससे वाहन की कुल कीमत तक फंडिंग संभव हो जाती है।

महिलाओं के लिए कार लोन पर खास फायदें

जैसे कि कैपरी लोन के चीफ बिजनेस ऑफिसर अमित सेतिया बताते हैं, महिलाओं को सामान्य दरों से 0.05% से 0.10% तक कम ब्याज दर दी जाती है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस कम रहती है और केवल आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन के साथ आवेदन प्रक्रिया सरल होती है। कई बैंक और NBFCs महिलाओं को 90% तक ऑन-रोड प्राइस फंडिंग देते हैं, जिससे उन्हें वाहन खरीदने में कम अग्रिम राशि देनी पड़ती है और वित्तीय दबाव कम होता है।

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

लोन का लाभ पाने के लिए महिला ही मुखिया आवेदक होनी चाहिए और गाड़ी उसका नाम पर रजिस्टर्ड होनी चाहिए। उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी जरूरी है, साथ ही सैलरीड या सेल्फ-एम्प्लॉयड दोनों तरह की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक हो तो ब्याज दर और बेहतर मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें