Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 06, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 148 अंक टूटा, निफ्टी 25500 के आसपास हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 148.14 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 83,311.01 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 25,512.85 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी हुई। मेटल, PSE, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिला। एनर्जी, इंफ्रा, डिफेंस इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। IT, ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया बिना बदलाव 88.62/$ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 148.14 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 83,311

Stock Market Highlight:सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला।
NOVEMBER 06, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 148 अंक टूटा, निफ्टी 25500 के आसपास हुआ बंद

सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी हुई। मेटल, PSE, रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिला। एनर्जी, इंफ्रा, डिफेंस इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। IT, ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया बिना बदलाव 88.62/$ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 148.14 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 83,311.01 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 25,512.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 06, 2025 / 3:15 PM IST

    Stock Market Live Update:कॉपर, एल्यूमीनियम पर ड्यूटी बढ़ेगी!

    कॉपर और एल्यूमीनियम बनाने वाली कंपनियों ने वित्त मंत्रालय से इम्पोर्ट ड्यूटी बढाने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री ने कॉपर के सभी प्रोडक्ट्स पर कम से कम 2% और एल्यूमीनियम पर 15% इम्पोर्ट ड्यूटी करने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक कॉपर पर 5% से इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 7% तक करने की मांग की है। अभी एल्यूमीनियम प्रोडक्ट्स पर 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इंडस्ट्री ने वित मंत्रालय के साथ बैठक में मांगे रखी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कॉपर इंडस्ट्री के प्रतिनिधि वाणिज्य मंत्रालय (DPIIT) में भी मिले।

      NOVEMBER 06, 2025 / 3:13 PM IST

      Stock Market Live Update:पेंट शेयरों में आज अच्छी रौनक

      पेंट शेयरों में आज अच्छी रौनक है। दरअसल, GRASIM के पेंट डिविजन Birla Opus के CEO रक्षित हरगावे के इस्तीफे से इस सेक्टर में एक्शन बढ़ गया है। पेंट डिविजन Birla Opus के CEO रक्षित हरगावे का इस्तीफा दिया। लॉन्च के 18 महीने बाद रक्षित हरगावे ने इस्तीफा दिया।

        NOVEMBER 06, 2025 / 3:10 PM IST

        Stock Market Live Update: दिन के निचले स्तर पर बाजार

        दिन के निचले स्तर पर बाजार कारोबार कर रहा। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। सेंसेक्स 146.96 अंक की गिरावट के साथ 83,282.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

          NOVEMBER 06, 2025 / 2:33 PM IST

          Stock Market Live Update:SBI FUNDS MANAGEMENT के IPO का एलान

          SBI में वैल्यु अनलॉकिंग की तैयारी हो रही है । SBI FUNDS MANAGEMENT के IPO का एलान किया। IPO के जरिए 6.30% हिस्सा बिक्री को बोर्ड मंजूरी मिली।

            NOVEMBER 06, 2025 / 2:13 PM IST

            UPL Q2:घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

            घाटे से मुनाफे में कंपनी आई। 585 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 612 करोड़ रुपये मुनाफा पर रहा। कंसो आय 11,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,019करोड़ रुपये पर रहा। Q2 `142 करोड़ रुपये का एकमुश्त आय हुआ। EBITDA `1352 करोड़ रुपये से बढ़कर `2001 करोड़ रुपये पर रहा।

              NOVEMBER 06, 2025 / 2:10 PM IST

              Stock Market Live Update:पेटीएम पर जेफरीज की राय

              जेफरीज (Jefferies) ने पेटीएम के शेयरों पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को 1,600 रुपये तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के कोर बिजनेस में ग्रोथ और नए सेगमेंट में विस्तार से FY25-28 के बीच रेवेन्यू में 24% की CAGR ग्रोथ और EBITDA मार्जिन में सुधार संभव है।

                NOVEMBER 06, 2025 / 2:02 PM IST

                Stock Market Live Update: एसबीआई पर NOMURA की राय

                NOMURA का कहना है कि एसबीआई ने दूसरी तिमाही में ग्रोथ, NIMs और एसेट क्वालिटी के लिहाज से मजबूत प्रदर्शन किया है। आगे ये प्रदर्शन कायम रहने की उम्मीद है। NOMURA ने इस स्टॉक को BUY कॉल देते हुए 1,100 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                  NOVEMBER 06, 2025 / 1:56 PM IST

                  CHOLA INVST Q2: मुनाफा 968 करोड़ रुपये से बढ़कर 1159 करोड़ रुपये पर आ गया

                  कंसो मुनाफा 968 करोड़ रुपये से बढ़कर 1159 करोड़ रुपये पर आ गया। कंसो आय 6255 करोड़ रुपये से बढ़कर 7491 करोड़ रुपये पर रही। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.39% से बढ़कर 4.67% पर रहा। नेट NPA 2.86% से बढ़कर 3.07% पर रहा। NII 24.5% बढ़कर 3384 करोड़ रुपये पर रहा।

                    NOVEMBER 06, 2025 / 1:54 PM IST

                    Stock Market Live Update:नतीजों के दम पर दौड़ा एस्ट्रल, AC कंपनियों में तेज गिरावट

                    दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजों से एस्ट्रल भागा। शेयर करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना, लेकिन हर पैमाने पर कमजोर नतीजों के बाद DELHIVERY 7% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। वहीं ब्लूस्टार FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस में 5% की कमी से 6% फिसला। साथ ही वोल्टास, वर्लपूल और LG जैसी दूसरी AC कंपनियों में भी दबाव दिख रहा है।

                      NOVEMBER 06, 2025 / 1:46 PM IST

                      AJMERA REALTY: मुनाफा घटा, शेयर विभाजन को मिली मंजूरी

                      1 शेयर को 5 शेयर में विभाजन को बोर्ड मंजूरी मिली। मुनाफा 35 करोड़ रुपये से घटकर 30 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA `59 Cr से घटकर 58 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 29.8% से घटकर 26.4% पर आ गई।

                        NOVEMBER 06, 2025 / 1:26 PM IST

                        ZYDUS LIFE Q2 (YoY): मुनाफा 911 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,259 करोड़ रुपये पर रहा

                        कंसो मुनाफा 911 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,259 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 1,462 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,014 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 27.9% से बढ़कर 32.9% पर आया। कंसो आय 5,237 करोड़ रुपये से बढ़कर `6,123 करोड़ रुपये पर रहा।

                          NOVEMBER 06, 2025 / 1:23 PM IST

                          Stock Market Live Update:एसबीआई, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में 6.3% हिस्सेदारी बेचेगा

                          एसबीआई बोर्ड ने आईपीओ के ज़रिए एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में 6.3% हिस्सेदारी के विनिवेश को मंज़ूरी दी। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.55 रुपये या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 959.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.72 प्रतिशत या 6.80 रुपये की बढ़त के साथ 957.05 रुपये पर बंद हुआ था।

                            NOVEMBER 06, 2025 / 1:03 PM IST

                            Stock Market Live Update:पॉलिसी बाजार को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती संभव-CNBC-TV18 EXCLUSIVE

                            पॉलिसी बाजार को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती संभव है। हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां बीमा कमीशन में 18% की कटौती करेंगी। GST कटौती के बाद घाटे को कम करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों ने लिया फैसला। Policybazaar के कमीशन में 18% कटौती, 1 दिसंबर से प्रभावी संभव है। इंडस्ट्री से बातचीत के बाद Policybazaar के कमीशन में कटौती का फैसला लिया। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक पॉलीसीबाजार की कमीशन कटौती पर कोई फैसला नहीं लिया है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से कमीशन कटौतीका जोखिम अभी बाकी है। खबर पर PB Fintech की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

                              NOVEMBER 06, 2025 / 12:45 PM IST

                              Stock Market Live Update:पेटीएम पर सिटी की राय

                              ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने पेटीएम के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, UPI (RuPay और Postpaid) से जुड़ी क्रेडिट सर्विसेज में कंपनी की मजबूत ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ने से नेट पेमेंट मार्जिन को सहारा मिला है। सिटी ने FY26-28 के लिए मार्जिन अनुमान को 3.6 bps से बढ़ाकर 4.2 bps किया है।

                                NOVEMBER 06, 2025 / 12:33 PM IST

                                DEVYANI INTL Q2 (YOY):मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

                                17 लाख मुनाफे के मुकाबले 22 करोड़ रुपये घाटा हुआ। कंसो आय 1,222 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,377 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 195 करोड़ रुपये से घटकर 192 Cr करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 16% से घटकर 14% पर आया।

                                  NOVEMBER 06, 2025 / 12:29 PM IST

                                  GODREJ PROPERTIES Q2 (YoY): FY26 बुकिंग वैल्यू गाइडेंस का 48% हासिल किया

                                  FY26 बुकिंग वैल्यू गाइडेंस का 48% हासिल किया। 32,500 Cr बुकिंग वैल्यू गाइडेंस का 48% हासिल किया। Q2 में कलेक्शंस 2% बढ़कर 4,066 करोड़ रुपये पर पहुंचा Q2 में एरिया सोल्ड 39% बढ़कर 7.14 msf पर रहा।

                                    NOVEMBER 06, 2025 / 12:08 PM IST

                                    Stock Market Live Update:सेंसेक्स और निफ्टी में कोई बदलाव नहीं

                                    सेंसेक्स 20.43 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 83,479.58 पर और निफ्टी 39.95 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 25,557.70 पर बंद हुआ। लगभग 1042 शेयरों में तेजी आई, 2624 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                      NOVEMBER 06, 2025 / 12:04 PM IST

                                      Stock Market Live Update:SpiceJet लाएगी पांच नए जहाज, विंटर शेड्यूल का होगा विस्तार

                                      SpiceJet डैम्प लीज पर पांच अतिरिक्त विमानों को शामिल करके अपने विंटर शेड्यूल को बेहतर बनाने के लिए तैयार है, जिससे नए विमानों की कुल संख्या दस हो जाएगी। इसमें एक Boeing 737 MAX को सफलतापूर्वक दोबारा चालू करना और तीन Boeing 737s और एक Airbus A340 शामिल हैं, जिन्हें पहले शामिल किया गया था।नए जोड़े गए विमानों ने वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग के बीच प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर कनेक्टिविटी बढ़ रही है।

                                        NOVEMBER 06, 2025 / 11:55 AM IST

                                        Stock Market Live Update:मॉर्गन स्टेनली ने अदानी पावर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी

                                        कोयला भारत की ऊर्जा सुरक्षा का एक प्रमुख वाहक बना रहेगा और शाम की व्यस्ततम मांग को पूरा करने में मदद करेगा। एपीएल भारत की सबसे बड़ी आईपीपी और दूसरी सबसे बड़ी ताप विद्युत विकास कंपनी (एनटीपीसी के बाद) है, जिसकी कोयला क्षमता और उत्पादन दोनों में 8% बाजार हिस्सेदारी है।

                                        शोधकर्ताओं का अनुमान है कि एपीएल ताप विद्युत क्षमता वृद्धि के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक होगी, और 41.9 गीगावाट (एफ25 की तुलना में 2.5 गुना) पोर्टफोलियो के साथ एफ32 तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 15% तक पहुंच जाएगी।

                                          NOVEMBER 06, 2025 / 11:38 AM IST

                                          Stock Market Live Update: TATA ELXSI ने GSMA के साथ करार किया

                                          TATA ELXSI ने GSMA के साथ करार किया। ऑपरेटर नेटवर्क मोनेटाइजेशन में तेजी लाने के लिए GSMA के साथ करार किया। GSMA मोबाइल इकोसिस्टम से जुड़ी कंपनी है। एंटरप्राइज API विस्तार के लिए GSMA से करार किया।

                                            NOVEMBER 06, 2025 / 11:30 AM IST

                                            Stock Market Live Update:नेशनल एल्युमीनियम का शेयर 2% टूटा

                                            National Aluminium Company के शेयर गुरुवार को 2.05 प्रतिशत गिरकर 228.49 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। सुबह 10:50 बजे, स्टॉक में गिरावट देखी गई, जो नेगेटिव सेंटीमेंट को दर्शाता है। यह गिरावट पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.05 प्रतिशत की कमी को दर्शाती है।

                                              NOVEMBER 06, 2025 / 11:27 AM IST

                                              Stock Market Live Update:अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने आरएसडब्ल्यूएम के साथ समझौता किया

                                              कंपनी ने आरएसडब्ल्यूएम के विभिन्न संयंत्रों को 60 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए आरएसडब्ल्यूएम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। आरएसडब्ल्यूएम ने राजस्थान में अपनी विनिर्माण इकाइयों को प्रति वर्ष 31.53 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन कंपनी (जेनको) के साथ ग्रुप कैप्टिव स्कीम के तहत 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

                                              इस वृद्धि के साथ, आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा आवश्यकता में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान निकट भविष्य में वर्तमान 33% से बढ़कर 70% (इसके कुल ऊर्जा मिश्रण का दो-तिहाई) हो जाएगा।

                                                NOVEMBER 06, 2025 / 11:10 AM IST

                                                Stock Market Live Update: AXISCADES और इलेक्ट्रॉनिक बर्ड कंट्रोल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                                AXISCADES एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजीज और इलेक्ट्रॉनिक बर्ड कंट्रोल, एक नवोन्मेषी फ्रांसीसी ड्रोन कंपनी, ने एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत E-Raptor नामक अत्याधुनिक ड्रोन, जिसे बाज़ जैसा दिखने के लिए कुशलता से डिज़ाइन किया गया है, को सैन्य और नागरिक दोनों अनुप्रयोगों के लिए भारतीय बाज़ार में लाया जाएगा।

                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 11:05 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:फोर्स मोटर्स की अक्टूबर में कुल बिक्री 32% बढ़ी

                                                  कंपनी ने अक्टूबर महीने में कुल 2,835 इकाइयों की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 2,146 इकाइयों की तुलना में 32.1% अधिक है।गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी बोर्ड ने आईएएस मनोज कुमार दास को कंपनी के निदेशक और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 11:03 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:Chemikas Speciality LLP ने गिरवी रखे इस कंपनी के 12 लाख शेयर

                                                    Chemikas Speciality LLP ने 4 नवंबर, 2025 को Archean Chemical Industries Limited के 12 लाख इक्विटी शेयरों पर गिरवी रखने की घोषणा की, यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग से मिली है। गिरवी रखने के बाद, Chemikas Speciality LLP द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों की कुल संख्या 38,33,334 है, जो कुल शेयर कैपिटल का 3.11 प्रतिशत है।

                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 11:01 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla का शेयर

                                                      Orkla का शेयर की आज घरेलू मार्केट में 2% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद इसे ओवरऑल 48 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹730 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹751.50 और NSE पर ₹750.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 2% से अधिक लिस्टिंग गेन (Orkla Listing Gain) मिला।

                                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Orkla IPO Listing: 2% प्रीमियम पर ₹730 के शेयर लिस्ट, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

                                                        NOVEMBER 06, 2025 / 10:58 AM IST

                                                        OLA ELECTRIC Q2: कंसो घाटा 495 करोड़ रुपये से घटकर 418 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                                        सालाना आधार पर कंसो घाटा 495 करोड़ रुपये से घटकर 418 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंसो आय 1,214 करोड़ रुपये से घटकर 690 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA घाटा 379 करोड़ रुपये से घटकर 203करोड़ रुपये पर रहा

                                                          NOVEMBER 06, 2025 / 10:48 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Waaree Energies पर क्या है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की राय

                                                          Waaree Energies के शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, वारी एनर्जीज के पास 5.4 गीगावाट (GW) सेल और 16.1 GW मॉड्यूल क्षमता है। साथ ही इसके पास अमेरिका में भी 2.6 GW का प्लांट है। भारत में भी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 21.6% (मॉड्यूल) और 13.3% (सेल) है, जो इसे दूसरी राइवल कंपनियों से आगे रखती है।

                                                            NOVEMBER 06, 2025 / 10:20 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:M&M ने RBL बैंक में बेचा पूरा हिस्सा

                                                            M&M में RBL बैंक ने ब्लॉक डील में पूरी हिस्सेदारी बेची। M&M को RBL बैंक में हिस्सा बेचने से 62% से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ। वहीं CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से खास बातचीत में M&M ग्रुप के MD और CEO अनीश शाह ने कहा कि GST कटौती सरकार का मास्टरस्ट्रोक है। हो सकती है पूरे ऑटो सेक्टर की री-रेटिंग हो।

                                                              NOVEMBER 06, 2025 / 10:16 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:ऑटो,ऑयल एंड गैस में ज्यादा तेजी

                                                              ऑटो,ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। साथ ही चुनिंदा PSU बैंक और FMCG में भी खरीदारी रही, लेकिन डिफेंस, मेटल, कैपिटल मार्केट शेयरों पर दबाव रहा।

                                                                NOVEMBER 06, 2025 / 10:00 AM IST

                                                                Stock Market Live Update टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने एबीबी के साथ साझेदारी का विस्तार किया

                                                                आईटी सेवाओं, परामर्श और व्यावसायिक समाधान कंपनी ने एबीबी के साथ अपनी 18 साल पुरानी साझेदारी का विस्तार किया है ताकि एबीबी के वैश्विक होस्टिंग संचालन का आधुनिकीकरण किया जा सके, आईटी परिदृश्य को सरल बनाया जा सके और लचीलापन एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अपने डिजिटल आधार को मजबूत किया जा सके।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर 11.70 रुपये या 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,001.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: ज़ाइडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुआ

                                                                  कंपनी को अहमदाबाद के एसईजेड II स्थित अपनी विनिर्माण सुविधा के लिए यूएसएफडीए (अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है। यूएसएफडीए ने 11-14 अगस्त, 2025 के दौरान समूह के विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण एक पूर्व-अनुमोदन निरीक्षण (पीएआई) था। यूएसएफडीए ने इस निरीक्षण को बिना किसी अवलोकन के समाप्त घोषित कर दिया है। ईआईआर ने सुविधा को नो एक्शन इंडिकेटेड (एनएआई) के रूप में वर्गीकृत किया है।

                                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:मार्कसंस फार्मा को यूके एमएचआरए से विपणन प्राधिकरण प्राप्त हुआ

                                                                    कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रेलॉनकेम, यूके एमएचआरए से अपने उत्पाद एक्समेस्टेन 25 मिलीग्राम फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए विपणन प्राधिकरण प्राप्त कर लिया है। एक्समेस्टेन टैबलेट का उपयोग रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में हार्मोन-पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। मार्कसंस फार्मा का शेयर 1.20 रुपये या 0.64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 187.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:सेंसेक्स 285 अंक चढ़ा, निफ्टी 25650 के ऊपर खुला

                                                                      बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 285.44 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 83,734.31के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 48.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ25,643.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                        NOVEMBER 06, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट देखने को मिली। सेंसेक्स19.33 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 83,439.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 87.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 25,510.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                          NOVEMBER 06, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                          पहला रजिस्टेंस 25,650-25,700 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,750-25,800 पर है। पहला सपोर्ट 25,550-25,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,450-25,500 पर है। पहला घंटा देखेंगे और फिर एक्शन प्लान करेंगे। पहले से प्लान किए हुआ ट्रेड नहीं करें।

                                                                            NOVEMBER 06, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                            पहला सपोर्ट 57,500-57,600 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 57,000-57,200 पर है। पहला रजिस्टेंस 58,000-58,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 58,500-58,700 पर है। अभी के लिए निफ्टी बैंक में कोई ट्रेड नहीं।

                                                                              NOVEMBER 06, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:एमएंडएम आरबीएल बैंक में अपनी पूरी 3.45% हिस्सेदारी बेच सकती है

                                                                              सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 3.45% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक साइज़ 78 मिलियन डॉलर (682 करोड़ रुपये) और फ्लोर प्राइस 317 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है।

                                                                                NOVEMBER 06, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: Physicswallah का 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर आएगा

                                                                                वेस्टब्रिज कैपिटल, हॉर्नबिल कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स द्वारा समर्थित नोएडा स्थित ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म फ़िज़िक्सवाला ने अगले हफ़्ते 11 नवंबर को 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने के लिए रजिस्ट्रार कंपनीज़ के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल किया है।

                                                                                एक दिवसीय आईपीओ एंकर बुक संस्थागत निवेशकों के लिए 10 नवंबर को लॉन्च की जाएगी, जबकि सार्वजनिक निर्गम 13 नवंबर तक सभी निवेशकों के लिए खुला रहेगा।

                                                                                कंपनी 14 नवंबर तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देगी, जबकि फ़िज़िक्सवाला के शेयर 18 नवंबर से बीएसई और एनएसई पर कारोबार करना शुरू करेंगे।

                                                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:मार्कसंस फार्मा को यूके एमएचआरए से विपणन प्राधिकरण प्राप्त हुआ

                                                                                  कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रेलॉनकेम, यूके एमएचआरए से अपने उत्पाद एक्समेस्टेन 25 मिलीग्राम फिल्म-कोटेड टैबलेट के लिए विपणन प्राधिकरण प्राप्त कर चुकी है। एक्समेस्टेन टैबलेट का उपयोग रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में हार्मोन-पॉजिटिव स्तन कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।

                                                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:एंजल वन के राजेश भोसले की राय

                                                                                    एंजल वन के राजेश भोसले ने कहा कि जब तक 25,500 का महत्वपूर्ण जोन और 25,430 का ब्रेकआउट नेकलाइन सुरक्षित है, निफ्टी में गिरावट को खरीद के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऊपर की तरफ 25,750 - 25,800 तत्काल रेजिस्टेंस होंगे। अगर यह ब्रेक होता है, तो इंडेक्स 26,000 तक जा सकता है।

                                                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे की बाजार पर राय

                                                                                      चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा कि बाजार फिलहाल सुस्ती वाले स्टेज में है। ट्रेडर्स महत्वपूर्ण वैश्विक और घरेलू संकेतों को देखते हुए सतर्क हैं। बुलिश मूमेंटम को फिर से रिवाइव करने के लिए 25,700 से ऊपर का स्थायी स्तर जरूरी होगा। वहीं, 25,500 के नीचे गिरावट निकट भविष्य में और कमजोरी ला सकती है।

                                                                                        NOVEMBER 06, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: मंगलवार को निफ्टी पर दिखा दबाव

                                                                                        मंगलवार को 25,650 - 25,700 रेंज में निफ्टी को समर्थन मिलने की संभावना थी। हालांकि, इंडेक्स इस रेंज में टिक नहीं सका और 25,600 पर बंद हुआ। और अधिक दबाव आने पर अक्टूबर 17 के निचले स्तर 25,508 पर नजर रहेगी। अब ऊपर की तरफ 25,650 - 25,700 जोन पहले स्तर के रूप में देखा जाएगा, इससे पहले कि इंडेक्स 25,750 का स्तर हासिल करने की कोशिश करे।

                                                                                          NOVEMBER 06, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: आइनॉक्स विंड को 229 मेगावाट के ऑर्डर मिले

                                                                                          आइनॉक्स विंड को कुल 229 मेगावाट के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को एक प्रमुख भारतीय आईपीपी कंपनी से 160 मेगावाट का ऑर्डर (112 मेगावाट का पक्का ऑर्डर, जिसे 48 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है) मिला है। यह ऑर्डर ग्राहक द्वारा कई साइटों पर विकसित की जा रही परियोजनाओं के लिए 3.3 मेगावाट के पवन टरबाइन जनरेटर की आपूर्ति के लिए है।

                                                                                          इस ऑर्डर में सीमित दायरे वाली ईपीसी सेवाएँ और कमीशनिंग के बाद बहु-वर्षीय संचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम) भी शामिल हैं।

                                                                                          इसके अतिरिक्त, आइनॉक्स विंड को एक अन्य प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी, जो एक बड़ी वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा कंपनी की सदस्य है, से महाराष्ट्र में एक परियोजना के लिए 69 मेगावाट का एक और ऑर्डर मिला है।

                                                                                          यह ऑर्डर उसी ग्राहक से मार्च 2025 में पहले प्राप्त 153 मेगावाट के ऑर्डर के बाद आया है, जो कम समय में बढ़ते संबंधों और विश्वास को दर्शाता है।

                                                                                            NOVEMBER 06, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: डॉलर अपने शिखर से नीचे, बैंक ऑफ इंग्लैंड की बैठक से पहले स्टर्लिंग में गिरावट

                                                                                            गुरुवार को डॉलर कई महीनों के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे रहा, जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों के लिए रुचि में सुधार के कारण यह हाल के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया, जबकि बैंक ऑफ इंग्लैंड की बैठक से पहले स्टर्लिंग पर दबाव रहा, जहाँ निवेशकों को नरम रुख की उम्मीद है।रातोंरात येन के मुकाबले डॉलर में मामूली बढ़त दर्ज की गई और गुरुवार को यह 153.93 येन पर स्थिर रहा।

                                                                                            बैंक ऑफ इंग्लैंड अपनी नीतिगत दर तय करने वाला है और हालाँकि निवेशकों को 4% से कटौती की उम्मीद नहीं है, नीति समिति में मतभेद हैं और यह निर्णय काफ़ी करीबी हो सकता है।किसी भी स्थिति में, अगले साल की शुरुआत में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है और इसलिए, अगर दरें स्थिर रहती हैं, तो भी रुख नरम रहने की संभावना है और भविष्य में कटौती का संकेत दे सकता है। गुरुवार को स्टर्लिंग 1.3054 डॉलर पर स्थिर रहा, जो रातोंरात सात महीने के निचले स्तर 1.3011 डॉलर से गिर गया था।

                                                                                              NOVEMBER 06, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:कमजोर मांग और तेल की अधिकता से बाजार पर दबाव के कारण तेल की कीमतें स्थिर

                                                                                              पिछले सत्र में दो सप्ताह के निचले स्तर पर बंद होने के बाद, गुरुवार की शुरुआत में तेल की कीमतें लगभग स्थिर रहीं क्योंकि कमजोर माँग और वैश्विक तेल की अधिकता के दबाव ने बाजार पर दबाव बनाए रखा।

                                                                                              ब्रेंट क्रूड वायदा 2 सेंट या 0.03% बढ़कर 63.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट वायदा 59.60 डॉलर पर स्थिर रहा।

                                                                                                NOVEMBER 06, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:सन फार्मा, ब्रिटानिया के अच्छे नतीजे

                                                                                                सन फार्मा ने दूसरी तिमाही में operationally अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा ढाई परसेंट तो रेवेन्यू 9% बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं दूसरी ओर ब्रिटानिया का प्रॉफिट 23% बढ़ा । मार्जिन में भी तीन परसेंट की बढ़त दिखी।

                                                                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:भारती एयरटेल में जल्द ब्लॉक डील संभव

                                                                                                  भारती एयरटेल में 7,000 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील जल्द संभव है। प्रोमोटर्स हिस्सा बेच सकते हैं । वही, RBL BANK में आज 700 करोड़ रुपए के बड़े सौदे होने की उम्मीद है। M&M करीब साढ़े 3% हिस्सा बेच सकता है । 317 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया।

                                                                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के संकेत

                                                                                                    भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिले। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली रहा। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी INDICES में रिकवरी दिखी। तीनों अहम इंडेक्स करीब आधा परसेंट ऊपर बंद हुए।

                                                                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।