Get App

ENG vs SA Women: पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में इंग्लैड को 125 रनों से दी मात

ENG vs SA Women: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। वहीं 320 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मारीजान कैप ने 5 विकेट चटकाए

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 10:12 PM
ENG vs SA Women: पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में इंग्लैड को 125 रनों से दी मात
ENG vs SA Women: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंच गई है

ENG vs SA Women: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम का फैसला आज हो गया है। साउथ अफ्रीका टीम पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका टीम ने गुवाहाटी में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट के मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने सेमीफाइल में 169 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 320 रनों का बड़ा टारगेट रखा। इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरफ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से मात दी।

फाइनल में दूसरी कौन सी टीम होगी इसका फैसला कल के मैच से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा।

फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। वहीं 320 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से मारीजान कैप ने 5 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से हिसाब बराबर भी कर लिया। साउथ अफ्रीका की टीम को पिछले 2 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही बाहर किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें