ENG vs SA Women: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम का फैसला आज हो गया है। साउथ अफ्रीका टीम पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका टीम ने गुवाहाटी में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ट के मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने सेमीफाइल में 169 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 320 रनों का बड़ा टारगेट रखा। इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरफ साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से मात दी।
