Rupee Fall: मज़बूत अमेरिकी डॉलर, कमज़ोर घरेलू बाज़ारों और अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व के आक्रामक रुख़ के चलते गुरुवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुक़ाबले 48 पैसे गिरकर 88.70 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने बताया कि अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व ने अपनी फ़ेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। हालांकि फ़ेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणी आक्रामक रही, जिससे दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं।
