Get App

2025 खत्म होने से पहले हांफने लगे हैं अमेरिकी बाजार, जानिए इस साल कितना रह सकता है रिटर्न

अमेरिकी इकोनॉमी के सुस्त पड़ने के संकेत हैं। ज्यादा रिस्क वाला लोन पर दबाव दिखने लगा है। इससे अमेरिकी लोगों की वित्तीय सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस साल अमेरिकी बाजारों में आई जबर्दस्त तेजी में कुछ मुट्ठीभर शेयरों का ही बड़ा हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:48 PM
2025 खत्म होने से पहले हांफने लगे हैं अमेरिकी बाजार, जानिए इस साल कितना रह सकता है रिटर्न
अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक एसएंडपी500 31 अक्टूबर को 6,840 प्वाइंट्स पर बंद हुआ।

अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए 2025 अब तक शानदार रहा है। इस साल में सिर्फ 2 महीने बचे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक एसएंडपी500 31 अक्टूबर को 6,840 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। ऑपशंस ट्रेडर्स 7000 प्वाइंट्स पर दांव लगा रहे हैं। उन्हें इस साल के अंत तक एसएंडपी500 के इस लेवल तक पहुंच जाने का अनुमान है। लेकिन, यह एसएंडपी 500 के मौजूदा लेवल से सिर्फ 2.5 फीसदी ही ज्यादा है। तो क्या इसका मतलब यह है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में इस साल के बचे 60 दिनों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है?

इस साल 19 फीसदी रह सकता है एसएंडपी 500 का रिटर्न

S&P500 इस साल के अंत तक अगर 7000 पर पहुंच जाता है तो 2025 में इसका रिटर्न करीब 19 फीसदी होगा। एक साल में 19 फीसदी का काफी अट्रैक्टिव है। अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन, एनालिस्ट्स का मानना है कि यह सावधानी बरतने का समय है। इसकी कई वजहें हैं। पहला, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इंटरेस्ट रेट में तीसरी बार कमी की संभावनाओं के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है। दूसरा, अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां जिस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निवेश कर रही है, वह चिंता पैदा करता है।

दिखने लगे हैं अमेरिकी इकोनॉमी में सुस्ती के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें