अमेरिकी शेयर बाजारों के लिए 2025 अब तक शानदार रहा है। इस साल में सिर्फ 2 महीने बचे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक एसएंडपी500 31 अक्टूबर को 6,840 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। ऑपशंस ट्रेडर्स 7000 प्वाइंट्स पर दांव लगा रहे हैं। उन्हें इस साल के अंत तक एसएंडपी500 के इस लेवल तक पहुंच जाने का अनुमान है। लेकिन, यह एसएंडपी 500 के मौजूदा लेवल से सिर्फ 2.5 फीसदी ही ज्यादा है। तो क्या इसका मतलब यह है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में इस साल के बचे 60 दिनों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है?
