Get App

Deepak Nitrite 14 नवंबर को Q2 और H1 FY26 के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी

कॉन्फ्रेंस कॉल में 30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही और छमाही के लिए Deepak Nitrite के वित्तीय नतीजों पर बात की जाएगी। इस कॉल को IIFL Capital होस्ट करेगा।

alpha deskअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:26 PM
Deepak Nitrite 14 नवंबर को Q2 और H1 FY26 के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी

Deepak Nitrite Ltd. शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे अपनी Q2 और H1 FY26 की अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगी। कॉन्फ्रेंस कॉल में 30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही और छमाही के लिए Deepak Nitrite के वित्तीय नतीजों पर बात की जाएगी। इस कॉल को IIFL Capital होस्ट करेगा।

 

कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री मौलिक मेहता, डायरेक्टर – फाइनेंस और ग्रुप सीएफओ श्री संजय उपाध्याय और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री सोमसेखर नंदा सहित मैनेजमेंट टीम के सीनियर सदस्य Deepak Nitrite का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें