Get App

Lenskart IPO: एंकर निवेशकों ने दिखाई मजबूत दिलचस्पी, लेटेस्ट GMP के साथ जानें पूरी डिटेल

Lenskart IPO: लेंसकार्ट IPO में एंकर इन्वेस्टर्स की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली। ग्रे मार्केट प्रीमियम फिर बढ़ा है। जानिए पूरा टाइमलाइन, वैल्यूएशन, रेवेन्यू, मुनाफा और लिस्टिंग से जुड़ी हर अहम डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 10:52 PM
Lenskart IPO: एंकर निवेशकों ने दिखाई मजबूत दिलचस्पी, लेटेस्ट GMP के साथ जानें पूरी डिटेल
Lenskart का IPO 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Lenskart Solutions Ltd) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर से खुलेगा। इसे 4 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। आईपीओ खुलने से पहले लेंसकार्ट के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में काफी उतार-चढ़ाव दिखा है। हालांकि, एंकर इन्वेस्टर्स ने IPO में मजबूत दिलचस्पी दिखाई है।

एंकर बुक को तगड़ा रिस्पॉन्स

Lenskart के एंकर बुक को इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी को करीब ₹68,000 करोड़ के बिड्स मिले हैं। यह कुल इश्यू साइज का लगभग 10 गुना और एंकर बुक साइज का 20 गुना है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का हिस्सा करीब 52% रहा। इनमें BlackRock, GIC, Fidelity, Nomura और Capital International जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों में SBI Mutual Fund, ICICI Prudential, HDFC, Kotak और Birla Sun Life जैसी प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों ने पब्लिक ऑफरिंग से पहले शेयरों के लिए बोली लगाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें