Credit Cards

एंटरटेनमेंट

अरबाज खान की बेटी की पहली झलक आई सामने

Arbaaz Khan With Daughter & Wife Ssura | अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान हाल ही में बेटी के बाप बने हैं। करीब तीन दिन पहले अरबाज की जिंदगी में बेटी की किलकारी ने दस्तक दी है। पिछले तीन दिन से अरबाज अपनी पत्नी और बेटी की सेवा में लगे हुए हैं। आखिरकार अब उनकी पत्नी शुरा खान को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। हॉस्पिटल के बाहर अरबाज-शुरा और नन्ही परी को देखा गया