Bollywood एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस पड़ी फीकी, वेरा की नीली आंखों से नहीं हटेंगी नजरें

Vera Bedi Look: वेरा बेदी, बॉलीवुड के विलेन रजत बेदी की बेटी, हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर नाइट पर एक नाम खास चर्चा में रहा वह नाम हैं वेरा बेदी। वेरा, जो बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी और मोनालिसा बेदी की बेटी हैं, अपनी खूबसूरती और स्टाइल के कारण सभी की निगाहों में आ गईं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

18 साल की वेरा बेदी ने रेड कारपेट पर एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक के साथ स्टाइलिश एंट्री की। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लैक जींस पहनी थी, जो उनके कॉन्फिडेंस और फैशन सेंस को बखूबी दर्शाता था। उनकी खूबसूरत नीली आंखें और सादा मेकअप उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे थे। फैन्स ने उनकी तुलना करीना कपूर और प्रीति जिंटा से करना शुरू कर दी है, उनके बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज की खूब तारीफ हो रही है।

vera bedi (1)


वेरा का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था और वे फिल्मी परिवार में पली-बढ़ीं हैं। उनके पिता रजत बेदी बॉलीवुड में विलेन के साथ और भी किरदार निभाते रहे हैं, जबकि उनकी मां मोनालिसा बेदी भी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। वेरा फिलहाल अपनी पढ़ाई और परिवार पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं लेकिन वे समय-समय पर बॉलीवुड इवेंट्स और रेड कारपेट पर दिखाई देती रहती हैं।

कई लोगों का मानना है कि वेरा जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रख सकती हैं, क्योंकि उनका अंदाज और उपस्थिति बहुत ही प्रभावशाली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन पिता रजत बेदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिल रहे लोग उनके फोटोज और वीडियो से उनके फैंस उनसे जुड़ कर खुश हैं।

इस मौके पर पूरे परिवार के साथ रजत बेदी भी प्रीमियर में पहुंचे, जो 25 साल बाद इस बार नेटफ्लिक्स की इस नई वेब सीरीज से वापसी कर रहे हैं। लेकिन रात का सबसे बड़ा आकर्षण वेरा बेदी ही रहीं, जिनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया में तेजी से बढ़ रही है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 19, 2025 10:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।