Credit Cards

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में जीशु सेनगुप्ता के साथ पहुंची काजोल, तान्य मित्तल के लिए कह दी ये बात

Bigg Boss 19: काजोल और सलमान खान बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में मिले। दोनों ने अपनी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के गाने ओढ़ली चुनरिया पर परफॉर्म भी किया।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
सलमान खान के शो में जीशु सेनगुप्ता के साथ पहुंची काजोल

Bigg Boss 19: काजोल, अपने "द ट्रायल सीज़न 2" के को स्टार जीशु सेनगुप्ता के साथ, हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो "बिग बॉस 19" में अपनी सीरीज़ का प्रचार करने पहुंचीं। सलमान ने काजोल और काजोल के बीच खूब बातचीत की और कुछ घरवालों से उनका परिचय भी कराया। काजोल, तान्या के साड़ी कलेक्शन से ख़ास तौर पर खुश हो गईं और मज़ाक में कहा कि उन्हें उनके टेलर का नंबर चाहिए।

काजोल ने बिग बॉस के घर के अंदर प्रतियोगियों को देखने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन पूछा कि क्या केवल वे ही उन्हें देख सकते हैं और क्या वे उन्हें नहीं देख सकते। फिर सलमान ने सोफे पर एक साथ बैठे प्रतियोगियों को दिखाया और एक-एक करके उनका परिचय कराया। जीशु ने टिप्पणी की, "सर, ये तान्या मित्तल बड़ी कमाल की है। 150 बॉडीगार्ड और साड़ियों का बड़ा कलेक्शन हैं।

काजोल ने फिर कहा, "इसका दर्जी का नंबर लेना पड़ेगा। सलमान और जीशु एक्ट्रेस की बात सुनकर जोर से हंस पड़े। सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, "इनका खुद का व्यवसाय है, मुझे लगता है कि साड़ियों का। तेल का भी व्यवसाय है।


बाद में, वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान और काजोल ने अपनी फ़िल्म "प्यार किया तो डरना क्या" के अपने लोकप्रिय गाने "ओढ़ली चुनरिया" को रीक्रिएट किया। इसके अलावा, उन्होंने अजय देवगन की फ़िल्मों "सिंघम" और "सन ऑफ़ सरदार 2" के "पहले तू दूजा तू" के सिग्नेचर स्टेप्स भी किए। सलमान और काजोल को एक बार फिर मंच पर देखकर प्रशंसक बेहद खुश हुए।

इससे पहले, तान्या ने अपने विशाल साड़ियों के कलेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, "मैं अपनी विलासिता को पीछे नहीं छोड़ रही हूं, मैं अपने गहने, एक्सेसरीज़ और 800 से ज़्यादा साड़ियां घर के अंदर ले जा रही हूं। हर दिन के लिए, मैंने 3 साड़ियां चुनी हैं जिन्हें मैं पूरे दिन बदलती रहूंगी।"

पिछले हफ़्ते, अभिनेता अभिषेक बजाज ने अमाल मलिक को हराकर कैप्टेंसी टास्क जीता और घर के नए कप्तान बने। इस वीकेंड का वार में, सलमान ने अशनूर कौर को नॉमिनेशन के दौरान अपने दोस्त अभिषेक को न बचाने और उनकी कैप्टेंसी टास्क की जीत का श्रेय लेने की कोशिश करने के लिए फटकार लगाई। इस वजह से अभिषेक और अशनूर के बीच अनबन हो गई।

बाद में, सलमान ने घोषणा करते हुए कहा कि नेहल चुडासमा घर से बेघर होने वाली तीसरी प्रतियोगी थीं। हालांकि, घर से बाहर जाने के बजाय, उन्हें बिग बॉस के सीक्रेट रूम में भेज दिया गया, जहां वह इस हफ़्ते के अंत में दोबारा एंट्री लेने से पहले घरवालों पर नज़र रखेंगी।

काजोल हाल ही में "द ट्रायल सीज़न 2" में नज़र आई थीं, जिसका प्रीमियर 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर हुआ था। इस सीरीज़ में जिशु सेनगुप्ता, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, अली खान और गौरव पांडे जैसे कलाकार भी थे, जिन्हें आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

काजोल अगली बार ट्विंकल खन्ना के साथ "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" नामक एक टॉक शो होस्ट करती नज़र आएंगी। यह शो गुरुवार (25 सितंबर) को शुरू होगा, जिसमें सलमान खान और आमिर खान पहले मेहमान होंगे। यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 22, 2025 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।