बॉलीवुड क्वीन तारा सुतारिया ने अपने 30वें जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर वीर पहाड़िया ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में बधाई दी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू गई।
19 नवंबर यानी आज तारा सुतारिया अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए वीर ने अपनी सोशल मीडिया पर तारा के साथ कई क्यूट और प्यार भरी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों को एक-दूजे के बाहों में प्यार भरी नजरों से देखते हुए देखा जा सकता है। एक फोटो में तो वीर ने तारा को किस भी किया, जो उनके फैंस के लिए स्पेशल तोहफा जैसा था। साथ ही, वीर ने तारा के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने तारा के लिए अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया।
फैंस ने आमतौर पर तारा और वीर की खूबसूरत जोड़ी को खूब पसंद किया है, और इस खास दिन पर दोनों की प्यारी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। तारा ने भी अपने इस खास दिन की कई फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर इस सेलिब्रेशन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
यह कपल पिछले कुछ समय से साथ में नजर आ रहा है और दोनों की केमिस्ट्री उनके अफेयर्स को पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी चमकाती है। बॉलीवुड गलियारों में उनकी जोड़ी को लेकर काफी चर्चा है और फैंस को उनकी हर एक्टिविटी का बेसब्री से इंतजार रहता है।
तारा सुतारिया ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट से खास मुकाम बनाया है। वहीं, उनका यह रोमांटिक रिश्ता उनके फैंस को काफी पसंद आता है और सेलिब्रेशन के ये पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।