लाइव शो में लिरिक्स भूल गए गए BTS सिंगर V, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BTS: दुनियाभर में बीटीएस के लाखों फैंस हैं। इनके कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इन दिनों BTS के सदस्य V (किम ताएह्युंग) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे कॉन्सर्ट के दौरान गाना गाते समय लिरिक्स भूल जाते हैं

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 1 नवंबर का है

BTS: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी इनके लाखों फैंस है। दुनियाभर के फीमेल फैंस के बीच इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। बीटीएस बैंड के हर कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में फैंस आते हैं। वहीं बीटीएस के सदस्य वी (किम ताएह्युंग) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वी (किम ताएह्युंग) एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म करते समय गाने की लिरिक्स भूल जाते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

बीटीएस के RunSeokjin EP Tour Encore के दूसरे दिन एक मजेदार पल देखने को मिला, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। जब वी (किम ताएह्युंग) अपना फेमस गाने "स्प्रिंग डे" परफॉर्म कर रहे थे, तो वो अचानक स्टेज मॉनिटर देखने लगे। उनको देखकर ऐसा लगा की वे गाने की लिरिक्स भूल गए हैं।

गानें की लिरिक्स भूल गए वी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 1 नवंबर का है। जब जिन ने अपने सोलो वर्ल्ड टूर के एनकोर शो में जिमिन और वी को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया था। ये कॉन्सर्ट इंचियोन के मेन मुनहक स्टेडियम में हुआ था। कॉन्सर्ट में 'लव मी अगेन' और 'रनिंग वाइल्ड' गाने के बाद वी ने अचानक 'स्प्रिंग डे' गाने का आइडिया दिया। ये फैसला जिमिन के लिए भी सरप्राइज था। उनको इस गाने की परफॉर्मेंस का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। उनके पास उस समय न तो माइक्रोफोन था और न ही इन-ईयर मॉनिटर। इस अचानक हुए फैन्सले ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया।

जैसे ही तीनों ने कोरस गाना शुरू किया, उसी दौरान वी अचानक रुक गए और लिरिक्स देखने के लिए स्टेज के मॉनिटर की ओर देखने लगे। फैंस ने ये मजेदार पल तुरंत कैप्चर कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

इस छोटी सी गलती के बाद भी तीनों ने बिना रुके परफॉर्मेंस जारी रखी और गाना पूरा किया। इसके बाद उन्होंने "आइडल", "सो व्हाट" और "माई यूनिवर्स" जैसे गानों पर भी शानदार परफॉर्म किया। उनकी प्रोफेशनल परफॉर्मेंस देखकर फैंस और भी खुश हो गए।

फैंस ने किया कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस ने कई सारे कमेंट भी किए। एक फैन ने लिखा, “ताएह्युंग का बीच में ‘स्प्रिंग डे’ के बोल भूल जाना अभी भी मुझे हंसा रहा है, वो बिलकुल रिलैक्स थे… मुझे अपने बैंग्टन से बहुत प्यार है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “ताएह्युंग का लिरिक्स भूलकर जल्दी-जल्दी पढ़ना बहुत फनी था, पूरा माहौल मजेदार हो गया।” एक तीसरे फैन ने लिखा, “हाहाहा… इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने इस गाने की रिहर्सल नहीं की थी। जिमिन और ताए बस यादों, जिन के लिए और मजे के लिए स्टेज पर आए थे!”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।