RM का असली नाम किम नामजून है। अपनी अंगूठी दिखाकर उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन पर ये तोहफा मिला है। RM ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपनी हीरे की अंगूठी पोस्ट की उनकी शादी की चर्चा तेज हो गई है। ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि RM ने ये अंगूठी उस उंगली में पहनी थी जिसमें शादी की अंगूठी पहनी जाती है।