Ryan Reynolds: क्या 'एवेंजर्स' और 'डेडपूल' आ सकते हैं साथ? रयान रेनॉल्ड्स ने दिया बड़ा हिंट

Ryan Reynolds: पिछले काफी समय से डेडपूल के 'एवेंजर्स: डूम्सडे' या 2027 में आने वाली 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में दिखने की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। लेकिन अभी इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रयान रेनॉल्ड्स का एवेंजर्स के लोगो वाला ये पोस्ट फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा लग रहा है

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
रयान के एवेंजर्स में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों का क्रेज पूरी दुनियाभर में है। विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी एवेंजर्स की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। भारत में एवेंजर्स के सभी पार्ट को काफी पसंद किया गया था। वहीं हाल ही में मार्वल ने 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के कलाकारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट में एक भी बड़े एक्टर का नाम नहीं दिखाई देने से फैंस काफी मायूस हुए थे। हालांकि बाद में स्टूडियो ने साफ किया कि यह फाइनल लिस्ट नहीं है, अब फैंस को इसके फाइनल लिस्ट का इंतजार है। वहीं इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर मार्वल के फैंस को काफी खुशी होगी।

बता दें पिछले काफी समय से डेडपूल के 'एवेंजर्स: डूम्सडे' या 2027 में आने वाली 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' में दिखने की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। लेकिन अभी इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं मार्वल ने अब तक पूरी कास्ट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर रयान ने किया पोस्ट


रयान रेनॉल्ड्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट vancityreynolds पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें डेडपूल के मच अवेटेड 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में शामिल होने का इशारा किया। इस पोस्ट में आधिकारिक लोगो के ऊपर लाल रंग से एवेंजर्स का निशान बनाया गया था। हालांकि रयान रेनॉल्ड्स ने 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में शामिल होने की कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है। वहीं अब डिलीट हो चुके एक कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक साइड-आई इमोजी के साथ 'क्या' लिखा था।

 

यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट

रयान रेनॉल्ड्स का एवेंजर्स के लोगो वाला ये पोस्ट फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसा लग रहा है। हालांकि यह रयान के एवेंजर्स में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि वह फिल्म का हिस्सा होंगे। उनके पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह की रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप वही कह रहे हैं, जो मैं सोच रहा हूं, तो मैं खुशी से चीख पड़ूंगा।' दूसरे ने कमेंट किया, 'ऐसा मत करो, मुझे झूठी उम्मीद मत दो।'

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

रयान रेनॉल्ड्स ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में डेडपूल के किरदार से कदम रखा, जबकि ह्यू जैकमैन 2024 में आने वाली 'डेडपूल वर्सेस वूल्वरिन' में वूल्वरिन के रूप में नजर आए। अब दोनों के मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में दोबारा लौटने की चर्चा जोर पकड़ रही है, हालांकि फैंस इसकी आधिकारिक पुष्टि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Param Sundari Trailer: 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-जाह्नवी की दिखी शानदार केमिस्ट्री

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 12, 2025 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।