Param Sundari Trailer: 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सिद्धार्थ-जाह्नवी की दिखी शानदार केमिस्ट्री

Param Sundari Trailer: इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने केरल की 'सुंदरी' और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के 'परम' का किरदार निभाया है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। आइए जानते है कैसा है फिल्म का ट्रेलर

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आ रहा है

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैडॉक फिल्म्स ने ने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर रिलीज किया। 2 मिनट 40 सेकेंड के इस ट्रेलर में जान्हवी और सिद्धार्थ की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आ रहा है।

इस फिल्म में जान्हवी कपूर ने केरल की 'सुंदरी' और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के 'परम' का किरदार निभाया है। फिल्म में नॉर्थ और साउथ का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है। आइए जानते है कैसा है फिल्म का ट्रेलर


कहां से शुरू होती है कहानी

फिल्म 'परम सुंदरी' के ट्रेलर काफी मजेदार है। ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ-जान्हवी से होती है, दोनों एक चर्च दिखाई देते हैं। चर्च में परम यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा सुंदरी यानी जान्हवी कपूर के साथ फ्लट करते हुए हुए नजर आते हैं। इसके बाद कहानी में नार्थ इंडिया से आया परम केरल पहुंचता है और यहां पर वह सुंदरी व उसके परिवार के घर में ठहरता है। ट्रेलर में दोनों के बीच काफी नोकझोक देखने को मिलती है। ट्रेलर में सिद्धार्थ शाहरुख की फिल्म बाजीगर के फेमस डॉयलाग "हर कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं" बोलते हैं।

ट्रेलर में दिखी शानदार केमिस्ट्री 

समय के साथ दोनों के बीच प्यार हो जाता है, लेकिन फिर दोनों के बीच कोई गलतफहमी हो जाती है, जिसकी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं। दोनों के बीच गलतफहमी क्यों हुई इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा। ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेलर में अंत काफी मजेदार तरीके से हुआ है। ट्रेलर के अंत में जान्हवी कपूर रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, यश और मोहनलाल की नकल करके सिद्धार्थ और मनजोत सिंह को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं का फर्क समझाती हैं। फिल्म के साउथ इंडिया की खूबसूरती को काफी अच्छी तरह से दिखाया गया है।

सिनेमाघरों में कब रिलीज हो रही फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है। यह एक रोमांटिक ड्रामा है जो केरल की संस्कृति और उसकी रंगीनता को बहुत खूबसूरती से दिखाता है।

Cinema Ka Flashback: जब इस गाने को गाकर फफक-फफक कर रोए थे मोहम्मद रफी, फकीर का गाना सुनकर बने थे संगीतकार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 12, 2025 2:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।