Sushant Singh Rajput Case: CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई की ओर से शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद कई सवाल उठे थे। वहीं बाद में इस केस की चांज CBI को सौंपी गई थी।
बता दें कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था, जो फांसी लगाने से हुआ था। जानकारी के मुताबिक एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज किया, सीबीआई ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को पूरा किया।
बता दें कि CBI ने अगस्त 2020 में केस अपने हाथ में लिया और कई वर्षों तक जांच जारी रखी। हालांकि, अब सीबीआई ने दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया। यह मामला काफी विवादों में रहा और कई एजेंसियों ने इसकी जांच की। हालांकि, अब सुशांत की मौत को लेकर CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।