Hombale Films: 2025 में 'महावतर नरसिम्हा' और 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम, बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा

Hombale Films: कांतारा चैप्टर 1 ने 880 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं। साल की सबसे बड़ी भारतीय हिट का ताज फिल्म के सिर सजा है। वहीं महावतर नरसिम्हा ने 300 करोड़ ज्यादा के कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी भारतीय एनिमेटेड फिल्म बनकर सभी को चौंका दिया है।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
'महावतर नरसिम्हा' और 'कांतारा चैप्टर 1' ने मचाई धूम

Hombale Films: साल 2025 वाकई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक दमदार साल रहा है, और इस दौरान होम्बले फिल्म्स ने देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस के तौर पर अपनी पहचान और मजबूत कर ली है। अपनी दो फ़िल्मों महाअवतार नरसिम्हा और कांतारा चैप्टर 1 के साथ इस बैनर ने सच में पर्दे पर राज किया, हर तरफ से ज़बरदस्त तारीफ़ें बटोरीं और बॉक्स ऑफिस पर भी गज़ब के नंबर हासिल किए।

इस साल, होम्बले फ़िल्म्स ने फिर दिखा दिया कि कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की असली ताक़त क्या होती है और दुनिया को बताया कि एक असली सिनेमैटिक स्पेक्टेकल कैसा दिखता है। महाअवतार नरसिंह भारत में बनी अब तक की सबसे बड़ी ऐनिमेटेड फ़िल्म बनकर सामने आई।

भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी को जिस तरह से जीवन मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। यह फ़िल्म विष्णु के दस अवतारों पर आधारित सात हिस्सों वाली महाअवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव भी रखती है। अपने कमाल के विज़ुअल्स के साथ, इस फ़िल्म ने ऐनिमेशन का एक नया मानक तय किया और बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई, 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करते हुए भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ऐनिमेटेड फ़िल्म बन गई।


वहीं दूसरी तरफ, 2022 में आई कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद, जो अपने समय की सबसे बड़ी स्लीपर हिट थी, होम्बले फ़िल्म्स आखिरकार उसका बेहद इंतज़ार किया गया प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1 लेकर आए। यहां भी उन्होंने भारतीय पौराणिक तत्वों से भरी एक सिनेमैटिक दुनिया बनाई, जिसने भारत की सांस्कृतिक विरासत को और भी खूबसूरती से पेश किया।

फ़िल्म में भूता कोला की प्राचीन परंपरा की जड़ों तक जाकर कहानी दिखाई गई, और 2022 की फ़िल्म में दिखाए गए लोककथाओं और इतिहास को और अच्छे से पेश किया। जबरदस्त एक्शन, शानदार विज़ुअल्स, बेहतरीन VFX, रौंगटे खड़े कर देने वाला संगीत और ऋषभ शेट्टी की दमदार परफॉर्मेंस की वजह से यह फ़िल्म साल की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई। बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹880 करोड़ की कमाई के साथ यह अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शुमार हो चुकी है।

महाअवतार नरसिम्हा और कांतारा: चैप्टर 1 के साथ, दर्शकों ने दो ऐसी भव्य सिनेमैटिक फिल्में देखीं जिन्होंने हर लेवल पर रिकॉर्ड तोड़ दिए। इन फिल्मों के जरिए होम्बले फिल्म्स ने फिल्ममेकिंग और स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाकर इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत साबित कर दी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।