Credit Cards

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के 10 सेकेंड के सीन को हटाने का दिया अल्टिमेटम, वीकेंड पर हो रही रिलीज

इस वीकेंड पर रिलीज हो रही फिल्म Saiyaara से आहान पांडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इनकी और फिल्म की एक्ट्रेस की अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म के लगभग 10 सेकेंड के सीन और कुछ डायलॉग को हटाने का निर्देश दिया है।

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement

आने वाले वीकेंड पर आहान पांडे की फिल्म Saiyaara थिएटरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके लुक्स और एक्ट्रेस अनीत पड्डा के साथ उनकी केमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है। मगर रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन और शब्दों को हटाने का निर्देश दिया है। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसकी सेंसर प्रोसेस पूरी हो चुकी है और बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने की शर्त पर फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। मतलब इस फिल्म को 16 साल से ऊपर के लोग देख सकते हैं।

बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ सीन हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा, इसमें चार जगह बोले गए विवादित शब्दों को बदलने के लिए भी कहा गया है। मगर, बोर्ड ने लिस्ट में ये नहीं बताया है कि इन शब्दों को हटाकर उनकी जगह क्या लिया जाए। साथ ही, बोर्ड ने फिल्म में 10 सेकेंड के सेंसुअस, इंटीमेट और बॉडी एक्सपोजिंग सीन हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा, हीरो-हिरोइन के बाइक वाले सीन में हेल्मेट सेफ्टी के लिए डिस्क्लेमर डालने को भी कहा है। इन सारे बदलावों को करने के बाद ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा पहली फिल्म नहीं है, जिस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। इससे पहले, पूरी दुनिया में धूम मचा रही हॉलीवुड फिल्म ‘Superman’ को भी भारत में रिलीज के समय सेंसर बोर्ड की कैंची का सामना करना पड़ा था। बोर्ड ने इसमें से 33 सेकेंड का एक किसिंग सीन हटवा दिया था। बोर्ड के इस फैसले से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी और काफी लोग उसके इस फैसले से नाखुश थे। इस डिसीजन के दो हफ्तों के भीतर ही एक बार फिर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है।

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ एक इमोशनल रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिससे आहान पांडे डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा इसमें ‘Big Girls Don’t Cry’ से अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाली अनीत पड्डा भी मेन लीड में हैं। हर तरफ इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है और इसका ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है। यह फिल्म 2.36 घंटे लंबी है। मोहित के डायरेक्शन का जलवा पहले भी ‘आशिकी 2’, ‘आवारापन’ और ‘मलंग’ जैसी हिट फिल्मों में देखने को मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक फिल्म के एडवांस बुकिंग के अच्छे आंकड़े सामने आए हैं।

'Border 2' हुई पूरी, पर सनी के नए लुक को देखकर शॉक हुए फैंस ने की ये खास अपील

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।