सनी देओल ने अपनी फिल्म Border 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से दी। मगर इसके बाद उनका क्लीन शेव लुक देखकर उनके फैंस शॉक हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सन्नी पाजी से एक खास अपील की है। उन्होंने सनी से दाढ़ी न कटवाने की अपील की है। फैंस को सनी का क्लीनशेव लुक पसंद नहीं आया है। हालांकि, उनके इस नए लुक को अगली फिल्म ‘रामायण’ से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में अपने सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी की है और अब वह ब्रेक पर हैं। बॉर्डर 2 पूरी होने की जानकारी खुद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी थी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी और उसके साथ कैप्शन लिखा था, ‘मिशन पूरा हुआ। फौजी, विदा लेता हूं। बॉर्डर 2 की मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।’ सनी अपना समय फिलहाल पहाड़ों पर बिता रहे हैं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनका स्वैग देखते ही बन रहा है। इन तस्वीरों में सनी न सिर्फ क्लीनशेव हैं, बल्कि स्वेटर और टोपी के साथ सनग्लासेज लगाकर काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जीवन पहाड़ों की चोटियों से होकर गुजरने वाला एक घुमावदार रास्ता है, फ्रेश लुक, न्यू डायरेक्शन।’ मगर, उनके फैंस उनके इस लुक से खास उत्साहित नहीं हैं।
सनी को हमेशा दाढ़ी मूंछ के साथ देखने के आदी उनके फैंस, इस लुक को खास पसंद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सनी पाजी से दाढ़ी न कटवाने की अपील की है। वहीं कुछ फैंस सनी के नए लुक को ‘रामायण’ में हनुमान के रोल की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'रामायण में हनुमान जी के किरदार के लिए ये क्लीन शेव है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'क्लीन शेव लुक में होंगे हनुमान जी।'
सनी देओल हाल ही में गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म 'जाट' में दिखे थे। इसके बाद वो वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। इसके अलावा, वो 'लाहौर 1947' और नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी हैं। 'रामायण' में वह रामभक्त हनुमान का रोल करने वाले हैं।