'स्मृति और पलाश के रिश्ते में मेरी कोई भूमिका नहीं', कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने जारी किया बयान, बोली- 'मिल रही हैं धमकियां'

Smriti Mandhana Wedding: नंदिका ने कहा, 'कृपया, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अफवाहों को रोक दें... मैंने मुंबई आने, काम करने और अपने सपनों के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है। कृपया मेरा नाम इससे आगे न लें; मेरा इनमें से किसी से कोई लेना-देना नहीं है। अंततः, सच्चाई सामने आ जाएगी'

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
स्मृति और पलाश की शादी को कथित तौर पर स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण टाला गया था

Choreographer Nandika Dwivedi: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टलने की अफवाहों के बीच, कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने एक बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों में नंदिका और उनकी साथी कोरियोग्राफर गुलनाज खान को विवाद में घसीटा गया था, जिसके बाद उन्होंने ये सफाई दी है। बताया गया था कि शादी को कथित तौर पर स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के कारण टाला गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के दावे चल रहे है। आइए आपको बताते हैं क्या कहा कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी ने।

'सच नहीं हैं मेरे बारे में लगाए जा रहे अनुमान'

नंदिका ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका स्मृति और पलाश के निजी मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। नंदिका ने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मैंने एक ऐसी स्थिति में अपनी संलिप्तता के बारे में अटकलें देखी हैं जो दूसरे लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे बारे में लगाए जा रहे अनुमान, विशेष रूप से यह धारणा कि मैंने किसी के रिश्ते को तोड़ने में भूमिका निभाई है, बिल्कुल भी सच नहीं हैं।'


मिल रही हैं धमकियां, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

नंदिका ने कहा कि इस कहानी को बनते हुए देखना बेहद दर्दनाक है, जबकि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बिना किसी आधार के इन झूठी कहानियों के ऑनलाइन तेजी से फैलने पर भी निराशा व्यक्त की। नंदिका ने मीडिया आउटलेट्स की भी आलोचना की जो बिना सत्यापन के सोशल मीडिया गॉसिप को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कृपया समझिए, मेरे लिए इससे बाहर निकलना आसान नहीं होगा, मुझ पर अब और झूठे आरोप नहीं लगाए जा सकते।'

उन्होंने खुलासा किया कि ऑनलाइन उत्पीड़न धमकियों के स्तर तक पहुंच गया था, जिसके कारण उन्हें अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा। उन्होंने लिखा, 'मुझे धमकियां मिल रही थीं जिसे परिवार के सदस्य देख सकते थे, और इसीलिए मैंने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया था। यह मेरी मानसिक सेहत पर असर डाल रहा है।'

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि उन्हें इस स्थिति में घसीटना बंद करें। उन्होंने कहा, 'कृपया, मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अफवाहों को रोक दें... मैंने मुंबई आने, काम करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है। कृपया मेरा नाम इससे आगे न लें; मेरा इनमें से किसी से कोई लेना-देना नहीं है। अंततः, सच्चाई सामने आ जाएगी।'

शादी को लेकर पलाश मुच्छल की मां ने दिया आश्वासन

इन अटकलों के बीच, पलाश मुच्छल की मां, अमिता मुच्छल ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि स्मृति और पलाश दोनों एकदूसरे से जुड़े हुए हैं और जल्द ही शादी होगी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं... पलाश ने अपनी दुल्हन के साथ घर आने का सपना देखा था। मैंने तो खास स्वागत की योजना भी बना रखी थी। सब ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्दी होगी।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।