Peddi: 'पेड्डी' के गाने चिकिरी चिकिरी की सफलता के बाद सिनेमैटोग्राफर्स रथनवेलू ने जाहिर की खुशी, रामचरण को लेकर कही ये बात

Peddi:'चिकिरी चिकिरी' गाने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सिर्फ 24 घंटे में इसे 46 मिलियन व्यूज़ मिले, जिससे यह साल के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल हो गया है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
चिकिरी चिकिरी गाने के हिट होने पर इमोशनल हुए सिनेमैटोग्राफर्स रथनवेलू

Peddi: राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इसके पहले गाने चिकिरी चिकिरी ने तो मानो इंटरनेट पर धमाका ही कर दिया। यह गाना सिर्फ ट्रेंड नहीं हुआ, बल्कि रिलीज़ के 24 घंटे के अंदर ही 46 मिलियन व्यूज़ हासिल कर लिया और साल के सबसे ज़्यादा देखे और पसंद किए गए गानों में शामिल हो गया। असली जादू तब देखने को मिला जब यह ट्रैक हैदराबाद में ए. आर. रहमान के कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म किया गया। जैसे-जैसे गाने को हर तरफ से प्यार मिल रहा है, सिनेमैटोग्राफर रथनवेलू इस प्रतिक्रिया से बेहद खुश और भावुक हैं।

टॉप सिनेमैटोग्राफर्स में से एक रथनवेलू, जिन्होंने पेड्डी के हाल ही में रिलीज़ हुए गाने चिकिरी चिकिरी के शानदार विजुअल्स तैयार किए हैं, उन्होंने अब एक इमोशनल पोस्ट लिखकर फैन्स और दर्शकों के प्यार और सराहना के लिए आभार जताया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने गाने की कुछ झलकियां शेयर करते हुए लिखा आप सभी के प्यार और सराहना से मैं सच में बहुत भावुक और विनम्र महसूस कर रहा हूं। #ChikiriChikiri और उसके विजुअल्स को इतने प्यार से अपनाने के लिए हर एक का दिल से शुक्रिया। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा बनाए गए इस गाने में मिट्टी से जुड़ी धुनों को दिल छू लेने वाली मेलोडी के साथ मिलाया गया है, जो फिल्म की जमीनी कहानी से बिल्कुल मेल खाती है। चिकिरी के गाने में गायकी, डांस और इसके विजुअल्स को उनकी ताजगी और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए खूब सराहा जा रहा है।

चिकिरी की सफलता को फिल्म की जबरदस्त अपील और बढ़ती उत्सुकता का मजबूत संकेत माना जा रहा है। अब जब उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं, पेड्डी को इस साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक कहा जा रहा है।

उप्पेना' के डायरेक्टर बुची बाबू सना द्वारा बनाई जा रही 'पेड्डी' एक देहाती और भावनात्मक कहानी बताई जा रही है। इस फिल्म में राम चरण का अब तक का सबसे गहरा और दमदार किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म अपने बड़े पैमाने, शानदार कलाकारों और ए.आर. रहमान के संगीत की वजह से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है।


बुची बाबू सना द्वारा लिखी और निर्देशित 'पेड्डी' में राम चरण मुख्य किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।