Coolie Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार रजनीकांत, श्रुति हसन और नागार्जुन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनकराज ने किया हैं। फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि रिलीज से पहले रजनीकांत स्टारर की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन फैंस पहले दिन की कमाई का आंकड़ा देखने के लिए बेसब्र थे। चलिए जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितनी कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कुली ने भारत में 65 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है। जबकि उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्डवाइड फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया होगा। जबकि रिलीज से पहले खबर थी कि फिल्म ने 50 करोड़ पहले ही कमा लिए हैं।
सोशल मीडिया पर कुली को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक दर्शक ने मीडिया से कहा, "मूवी बहुत अच्छी है। फर्स्ट हाफ ज्यादा पसंद आय़ा मुझे। वहीं मूवी का प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से किया गया है। रजनीकांत और बाकी एक्टर्स ने शानदार काम किया है, जिसे देखकर फ्रेश फील हुआ। दूसरे पार्ट के लिए तो मैं यही कहूंगा कि उपेंद्र और आमिर खान देखने को मिले। उनको देखकर तो हम वैसे भी खुश हो जाते हैं। कहानी को जहां खत्म किया गया वो मोड़ शानदार था। मूवी देखकर फील हो रहा है हम कुछ अच्छा और नया देखकर आए हैं।
वहीं जब दर्शकों से नागार्जुन के निगेटिव रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ठीक था, हां थोड़ा और उसपे काम किया जा सकता था। लेकिन एक दर्शक के तौर पर मैंने उन्होंने पहली बार निगेटिव रोल में देखा है, ऐसे में उनका किरदार बहुत लाजवाब था।
बता दें कि रजनीकांत ने 50 सालों का सुनहरा सफर सिनेमा में पूरा किया है। उनकी सादगी और दमदार अदाकारी लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्टर की कुली का लोगों को इंतजार था। अगर आप आज के "मास" हीरो के लुक को देखेंगे यंग दिखना, जॉलाइन और चकाचौंध करने वाले डांस मूव्स, तो रजनीकांत इन सब से दूरी बनाए हैं। लेकिन उनके जैसी फैन फोलोइंग किसी की नहीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।