Dilwale Dulhania Le Jayenge (DDLJ) आज से लगभग 30 साल पहले आई थी। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, ये दो प्यार करने वालों की ऐसी दास्तान थी, जो उस समय बहुत से लोगों को अपनी सी लगी थी। इस फिल्म में राज और सिमरन का प्यार था, परिवार के संस्कार, परंपराएं और उसूलों की दीवार थी। 30 साल पहले इस आइकॉनिक लव स्टोरी को पर्दे पर देखने वाला हर शख्स राज और सिमरन का फैन हो गया था। इस फिल्म की वर्षगांठ पर लंदन का लीसेस्टर स्क्वायर एक खास पल का गवाह बना। यहां राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू लगाई गई। इसका अनावरण करने के लिए बॉलीवुड से राज और सिमरन यानी सुपर स्टार शाहरुख खान और काजोल पहुंचे थे। इस प्रतिमा का पोज फिल्म के पॉपुलर गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ से लिया गया है।
इस खास मौके पर शाहरुख खान ने काजोल के साथ एक साझा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने राज और सिमरन के फैंस के लिए एक नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘बड़े बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा! आज लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करते हुए बहुत खुश हूं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं!’
उन्होंने इस सम्मान की अहमियत बताते हुए कहा, ‘बहुत खुशी है कि डीडीएलजे पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जिसे सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में एक प्रतिमा से सम्मानित किया गया है। इसे मुमकिन बनाने के लिए यूके में सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।’ शाहरुख खान ने कहा, ‘डीडीएलजे को सच्चे दिल से बनाया गया था। हम प्यार के बारे में एक कहानी बताना चाहते थे, कि यह कैसे रुकावटों को दूर कर सकता है और अगर बहुत सारा प्यार हो तो दुनिया कैसे एक बेहतर जगह बन सकती है। मुझे लगता है कि यही वजह है कि डीडीएलजे का असर 30 साल से भी ज्यादा समय तक रहा है।’
काजोल इस ईवेंट में अपनी बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ पहुंची थीं। उन्होंने शाहरुख के साथ स्टैच्यू के उद्घाटन पर कहा, ‘यह देखना अविश्वसनीय है कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 30 साल बाद भी इतना प्यार मिल रहा है। लंदन में स्टैच्यू का अनावरण होते देखना ऐसा लगा जैसे हम अपने इतिहास के एक हिस्से को फिर से जी रहे हों - एक ऐसी कहानी जो सच में पीढ़ियों से चली आ रही है।’
‘मेहंदी लगा के रखना’ के डांसिंग पोज में लगा स्टैच्यू
राज और सिमरन का ये स्टैच्यू फिल्म के हिट गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ के डांसिंग पोज पर आधारित है। इसके साथ ही फिल्म का नाम हैरी पॉटर, ब्रिजेट जोन्स, मैरी पॉपिंस और बैटमैन जैसी फिल्मों के साथ जुड़ गया है। इसे मल्टीप्लेक्स सिनेमा स्क्रीन से भरे एक चौक में मूवी मैजिक का लगातार बढ़ता हुआ सेलिब्रेशन कहा जा रहा है।
1995 में रिलीजे होने के बाद से, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म बन गई। यह राज और सिमरन की कहानी बताती है, जिसमें दो नॉन-रेसिडेंट इंडियन किंग्स क्रॉस स्टेशन से एक ट्रेन में यूरोप की यात्रा के दौरान प्यार में पड़ जाते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
इस टाइमलेस क्लासिक के बिना एसआरके की वॉचलिस्ट अधूरी है। शाहरुख खान और काजोल की प्यारी जोड़ी से सजी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में से एक है। उनकी आइकॉनिक केमिस्ट्री और फिल्म के यादगार डायलॉग डीडीएलजे को सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि सिनेमा का एक एहसास बनाते हैं। आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी डीडीएलजे बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और आज भी कुछ खास थिएटर में चल रही है।