Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट ने गृहप्रवेश की फोटोज की शेयर, खुशियों से भरा रहा एक्ट्रेस का नवंबर मंथ

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट ने बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के साथ फैमली और गृहप्रवेश सेरेमनी की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर तेजी से फोटोज वायरल हो रही हैं।

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 13:05
Story continues below Advertisement
आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर बनकर पूरा हो चुका है। कपल ने दीवाली पर गृह प्रवेश भी कर लिया है।

दिवाली के मौके पर की गई पूजा की झलक आलिया ने अब दिखाई है।

आलिया ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रणबीर और बेटी राहा के साथ पूजा करती दिख रही हैं।

इस घर में उन्होंने ऋषि कपूर की यंग एज फोटो भी लगाई है। फोटो के सामने रणबीर हाथ जोड़ते नजर आए।

आलिया इस फोटो में पूजा में बैठी साड़ी पहने काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

आलिया की सास नीतू कपूर को प्यारा सा हग भी किया। इस घर को देखकर वह खुश हैं।

बता दें आलिया-रणबीर का नया घर 250 करोड़ में बना है। यह मुंबई के महंगे घरों में से एक है।