टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) अपने सीजन 17 के फिनाले एपिसोड तक पहुंच चुका है। इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। हाल ही में रिलीज हुए फिनाले प्रोमो में बिग बी को आंसुओं से भरी आंखों के साथ दर्शकों और टीम को संबोधित करते देखा गया।
प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि “कौन बनेगा करोड़पति मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। इस शो ने मुझे दर्शकों से जोड़ने का मौका दिया और मुझे हर दिन कुछ नया सीखने को मिला।” यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो जाती हैं और वह भावुक होकर रुक जाते हैं। स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी इस पल को देखकर भावुक हो उठते हैं।
अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में KBC की शुरुआत की थी। उस समय यह शो भारतीय टेलीविजन पर एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया था। दर्शकों को न सिर्फ ज्ञान बढ़ाने का मौका मिला बल्कि आम लोगों को करोड़पति बनने का सपना भी साकार हुआ। बिग बी ने इस शो के जरिए करोड़ों दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया और यही जुड़ाव उन्हें आज भी सबसे खास लगता है।
KBC सिर्फ एक क्विज शो नहीं रहा, बल्कि यह लोगों की भावनाओं, संघर्षों और सपनों का मंच बन गया। हर सीजन में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी कहानियों से दर्शकों को प्रेरित किया। अमिताभ बच्चन ने हमेशा उनकी यात्रा को सम्मान और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया। यही कारण है कि शो आज भी दर्शकों के दिलों में उतनी ही जगह रखता है जितनी शुरुआत में रखता था।
सीजन 17 का फिनाले एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन का भावुक अंदाज़ यह संकेत देता है कि यह एपिसोड यादगार पलों से भरा होगा। शो की टीम और दर्शक इस सफर को एक उत्सव की तरह मना रहे हैं।