Sonarika Bhadoria Baby: देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस बेटी की मां बन गई हैं। सोनारिका और उनके पति विकास पाराशर ने बेबी गर्ल का 2 दिन पहले वेलकम किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मां बनने का ऐलान किया है। फैंस से लेकर इंडस्ट्री के दोस्त हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।
सोनारिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में वे और उनके पति अपने हाथों मे बच्ची के छोटे छोटे पैरों को रखे हुए हैं। बच्ची के पैरों की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हमारा सबसे स्वीट और बड़ा आशीर्वाद। बेबी गर्ल आई है और ये अभी से हमारी पूरी दुनिया बन गई है।
सोनारिका ने ये भी बताया कि 5 दिसंबर को उनकी बेटी का जन्म हुआ है। सोनारिका ने जैसे ही बच्ची के जन्म की अनाउंसमेंट की है आम से लेकर खास तक हर कोई उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्टर लता सबरवाल, आशीष शर्मा, अशनूर कौर और आरती सिंह ने उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी हैं।
बता दें कि सोनारिका ने साल 2024 में बिजनेसमैन विकास पाराशर संग सात फेरे लिए थे। उनकी शादी काफी रॉयल थी। सोनारिका की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी दिन तक वायरल हुई थीं। सिंतबर 2025 में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मां बनने की अनाउंसमेंट की। उन्होंने अपने बेबीमून पर बीच पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीरों को शेयर किया था।
सोनारिका रियल लाइफ में काफी क्लासी हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कई ग्लैमरस फोटोशूट कराए और फैंस के साथ शेयर किए थे, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं। सोनारिका के फोटोशूट को फैंस ने खूब पसंद किया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनारिका ने 2011 में शो तुम देना साथ मेरा से करियर शुरू किया था। लेकिन उन्हें पहचान देवों के देव...महादेव में मां पार्वती के रोल से मिल गई थी। इस रोल ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था। उनकी एक्टिंग और पावरफुल प्रेजेंस के साथ खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
टीवी की सफलता के बाद उन्होंने रीजनल सिनेमा में किस्मत आजमाई। उन्होंने तेलुगू फिल्म Jadoogadu और Eedo Rakam Aado Rakam में काम किया लेकिन खास सफल नहीं हुई। उन्होंने फिर टीवी पर वापसी की। एक्ट्रेस पृथ्वी वल्लभ, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली और इश्क में मरजावां जैसे शोज में नजर आईं।