Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र को लेकर सीरियस नहीं थीं हेमा मालिनी, फिर ऐसे एक्टर ने जीता था ड्रीम गर्ल का दिल

Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। 8 दिसंबर यानी आज दिवंगत एक्टर का 90वां जन्मदिन है। एक फिर अपने चहेते स्टार को याद कर फैंस से लेकर परिवार तक सभी की आंखे नम हो गई हैं।

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
धर्मेंद्र को लेकर सीरियस नहीं थीं हेमा मालिनी

Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। बीते लंबे समय से वह काफी बीमार तल रहे थे। सांस लेने की तकलीफ के चलते उनका निधन हो गया था। 8 दिसंबर यानी आज दिवंगत एक्टर का 90वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हेमा मालिनी और धरम पाजी की प्यारी सी लव स्टोरी की कुछ खास और अनकहीं बातें आपको बताते हैं।

बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी हमेशा से ही लाइम लाइट में रही है। दोनों की लव स्टोरी और शादी के किस्से लोग बेहद चाव से आज भी सुनना पसंद करते हैं। सिमी गरेवाल के शो में बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी अपनी लाइफ, शादी और सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ लव स्टोरी के के बारे में खुलकर बात की थी। सिमी गरेवाल ने जब हेमा मालिनी से धर्मेंद्र से हुई पहली मुलाकात के बारे में जनना चाहा, तो एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात एक प्रीमियर पर हुई थी।

हेमा मालिनी ने आगे कहा कि जब मैंने उन्हें देका तो मुझे लगा कि मैंने अपनी जिंदगी में इतना हैंडसम आदमी पहले कभी नहीं देखा है। धर्मेंद्र को भी वह बेहद पसंद आ गई थीं। सिमी ने हेमा से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने कभी शादीशुदा धर्मेंद्र को प्यार में आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की थी।


हेमा ने बताया कि शुरुआत में वो इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थीं। लेकिन उनके मन में भी कहीं न कहीं यह बात आ गई थी कि "अगर मैंने कभी शादी की, तो मुझे धर्मेंद्र जैसे किसी आदमी से ही शादी करनी है, मगर धर्मेंद्र से शादी करने के बारे में नहीं सोचा था। मगर धर्मेंद्र लगातार उनसे अपने प्यार का इजहार आए दिन करते रहते थे। हेमा ने बताया कि वह लगातार मुझसे कहा करते थे कि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं बस एक ही बात कह देती थी 'ठीक है, ठीक है। मैं तब सीरियस नहीं थी।

इसी दौरान सिमी ने पूछा कि क्या बात थी, जिसने उन्हें इस रिश्ते को कबूल करने के लिए मजबूर कर दिया था। हेमा मालिनी ने कहा "हमारी किस्मत"। हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद अचानक किसी और से शादी करने के बारे में सोचना...ये उनके लिए सही नहीं थी।

फिर एक दिन, हेमा ने खुद शादी करने की बात की पहल की। उन्होंने कहा, "एक दिन मैंने धरम जी को फोन किया और कहा, 'तुम्हें अब मुझसे शादी करनी पड़ेगी। तब जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा, हां, मैं तुमसे शादी जरूर करूंगा। और उन्होंने अपना वादा निभाया। बाद दोनों ने इस्लाम अपना कर एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना बना लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।