Bigg Boss 19 Winner: सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। इस सीजन को अपना विनर गौरव खन्ना मिल गया है। गौरव बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने घर ले गए। वहीं वह 50 लाख प्राइज मनी को भी अपने नाम किया। लेकिन कभी एक्टर को मनहूस बताकर शोज में न कास्ट करने की भी सलाह दी गई थी।
अनुपमा में गौरव खन्ना को लेकर निर्देशक राजन शाही ने एक बड़ा राज खोला है। शाही ने कहा, "जब मैं अनुज के लिए किसी एक्टर को कास्ट करने के लिए तलाश कर रहा था, तो कोई परफेक्ट चेहरा मुझे नहीं मिला था। उस समय, मेरी बेटी एक कोर्स के लिए न्यूयॉर्क गई थी। मैं उसे छोड़ने वहां गया था। वह सीधे फ्लाइट ले सकती थी, लेकिन मुझे सर्बिया में क्वारंटीन के लिए कुछ समय के लिए रुरना पड़ गया।
शाही ने कहा कि मैं पूरे समय सोचता रहा कि अनुज के लिए मैं किसे ले लूं शो में। तभी अचानक मुझे गौरव की प्रोफाइल नजर आई। मुझे याद आया कि कैसे गौरव खन्ना लंबे समय से मुझसे कॉन्टैक्ट कर रहे थे। मुझे लगा कि वह इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं।
राजन ने कहा कि कुछ मशहूर स्टार्स समेत कई लोगों ने मुझे फीडबैक के तौर पर बताया कि गौरव के शो ज्यादा नहीं चले हैं। वह इस मामले में थोड़े मनहूस टाइप हैं। मुझे ऐसा सुनकर बहुत बुरा लगता है। जब कोई किसी के लिए इन शब्दों का यूज करता है। मैंने शुरुआत में अपने बारे में भी ऐसी बातें सुनी थीं। इसलिए मुझे गुस्सा आने लगता है। मेरा मानना है कि हर चीज का अपना तालमेल और भाग्य होता है।
राजन शाही ने दर्शकों के बीच अनुज कपाड़िया को हिट बनाने के लिए गौरव खन्ना की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, "अनुज के किरदार में बहुत कॉन्फिडेंस था। गौरव के आने तक, रूपाली, अनुपमा को हिट करा चुकी थीं। लेकिन गौरव में खुद को साबित करने की लगन थी। उन्होंने 6-7 सालों से कोई सीरियल में काम नहीं किया था। उन्होंने शो को अपना बेस्ट से बेस्ट दिया था।
बता दें कि अनुपमा के बाद गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में काम किया था। वहां भी उन्होंने अपने काम से दर्शकों और जजेस का दिल जीता। वह शो के विनर बनकर बाहर आए। अब वह बिग बॉस 19 में भी अपनी मेहनत से विनर बने।