Dhurandhar: धुरंधर में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस पर फैंस हुए फिदा! जमकर बरस रहा एक्टर पर प्यार

Dhurandhar: धुरंधर में रणवीर सिंह की शानदार परफॉमेंस का हर कोई फैन हो गया है। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब तारीफ मिल रही हैं।

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
धुरंधर में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस पर फैंस हुए फिदा!

Dhurandhar: रणवीर सिंह इस वीकेंड पूरी तरह छाए हुए हैं, क्योंकि धुरंधर पूरे देश में दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म की दमदार कहानी और रणवीर की एक्टिंग को देखकर लोग उन पर तारीफ़ों की बरसात कर रहे हैं और सोशल मीडिया इसका सबसे बड़ा सबूत है।

फैंस रणवीर सिंह पर प्यार बरसा रहे हैं। उनकी एक्टिंग को “प्योर सिनेमा” कहकर सराहा जा रहा है और उन्हें इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन परफ़ॉर्मर्स में से एक बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं लगातार बढ़ रही हैं। फैंस कह रहे हैं कि उनकी आंखों के एक्सप्रेशन और हर रोल में पूरी तरह बदल जाने की क्षमता उन्हें बाकी सब से एक अलग लीग में खड़ा करती है।

एक यूज़र ने लिखा- “बाबा… आप तो पूरी तरह फायर हो!!! आपकी आंखों ने हज़ार बातें कह दीं। सच में, इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर के तौर पर RanveerSingh को पाकर हम खुश हैं।”


एक यूज़र ने सबकी बात एक लाइन में कह दी- सबको मान लेना चाहिए… रणवीर सिंह की आंखें ही PURE CINEMA हैं RanveerSingh Dhurandhar

एक और फैन ने परफॉर्मेंस देख इमोशन होते हुए लिखा-"माफ़ करना लॉर्ड रणवीर, मैं आपके खेल से वाकिफ़ नहीं था, शानदार एक्टिंग Dhurandhar"

कई दर्शक फिल्म के तगड़े रियलिज़्म और इमोशनल गहराई से बेहद प्रभावित हैं, खासकर रणवीर की आंखों से उभरती हर भावना ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है-सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- Dhurandhar कमाल थी। असली फुटेज का इस्तेमाल बहुत भावुक कर गया। RanveerSingh – एक्टर ने हर पहलू में ग़ज़ब काम किया। उन्होंने बिना ज़्यादा बोले, सिर्फ़ अपनी आँखों से असली कहानी कह दी और धुरंधर का मतलब ही बदल दिया। भगवान करे वो यूं ही चमकते रहें। अगर अभी तक नहीं देखी है, तो ज़रूर देखें!

एक और दर्शक ने अपनी खुशी शब्दों में जताई- “बाबा, आपने स्क्रीन आग लगा दी! Dhurandhar में आपकी आँखों ने वो एहसास दिखाए, जो शब्द भी नहीं बयां कर सकते। हमारी पीढ़ी की खुशकिस्मती है कि RanveerSingh जैसे लीजेंड को अपने समय में देख पा रहे हैं!

दर्शक रणवीर के बेमिसाल बदलते अंदाज़ को भी सलाम कर रहे हैं, रोमांटिक हीरो से लेकर ज़बरदस्त दमदार किरदारों तक उनके पूरे सफर को याद करते हुए “भाई एकदम गिरगिट है!! बैंड बाजा बारात से लेकर LVRB तक बाजीराव से खिलजी, सिंबा से 83 और गली बॉय…‘ हैंडल की केयर आई एम फ़रजाइल’ से‘ घायल हुई इसलिए घातक हूं’ तक! अब तो मैं फैन हूं!

एक और यूज़र उनके जज़्बाती अभिनय की तारीफ़ करते हुए लिखता है-“रणवीर सिंह का अभिनय इस सीन में सबसे ऊपर था। उनकी आंखों ने जिस तरह एहसास दिखाए… क्या ही एक्टर है यार…”

सभी लोग फिल्म देखने वाले हों या फिल्म को जांचने-परखने वाले एक ही बात कह रहे हैं कि धुरंधर ऐसी फिल्म है जिसे महसूस किया जाता है और रणवीर सिंह उसकी सबसे बड़ी वजह हैं। लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं, फिल्म की हर तरफ बात हो रही है, और कमाई भी हर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये वीकेंड पूरी तरह रणवीर सिंह का रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।