साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए शानदार साबित हुआ। साल की शुरुआत फिल्म ‘छावा’ से हुई, जहां औरंगजेब के किरदार में उनका दमदार और गंभीर अंदाज दर्शकों को हैरान कर गया। उनकी आंखों की गहराई और सधी हुई एक्टिंग लंबे समय तक चर्चा में रही। इसके बाद दिसंबर में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बनकर उन्होंने एक बार फिर नेगेटिव रोल में अपनी मजबूत पकड़ साबित की। कम संवादों में असर छोड़ना और किरदार में पूरी तरह ढल जाना अक्षय खन्ना की खासियत रही है। 2025 में उन्होंने बिना किसी दिखावे के सिर्फ अपनी अदाकारी से सुर्खियां बटोरीं। यही वजह है कि इस साल को उनके करियर का खास मोड़ माना जा रहा है।
‘धुरंधर’ में विलेन बन लूट ली लाइमलाइट
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और इंटेंस अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म में उनका हर सीन चर्चा में है और फैन्स उनकी एक्टिंग की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में ही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दिलचस्प बात ये है कि इतनी बड़ी सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना लाइमलाइट से हमेशा की तरह दूरी बनाए हुए हैं।
सक्सेस के बीच भी सादगी पसंद अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना उन गिने-चुने एक्टर्स में से हैं, जो फिल्म हिट होने के बाद भी सोशल मीडिया या पब्लिक अपीयरेंस से दूर रहते हैं। न तो वो जीत का जश्न मनाते नजर आते हैं और न ही इंटरव्यूज की लाइन लगाते हैं। यही वजह है कि उनकी पर्सनैलिटी लोगों को और ज्यादा आकर्षित करती है।
आलीशान बंगले में कराया वास्तु शांति हवन
फिल्मी कामयाबी के बीच अब अक्षय खन्ना का एक अलग ही वीडियो चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने अलीबाग स्थित आलीशान बंगले में वास्तु शांति हवन कराया है। ये पूजा घर में शांति, सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि के लिए कराई जाती है।
पंडित के पोस्ट से हुआ खुलासा
ये वीडियो पंडित शिवम मांत्रे के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चर्चा में आया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर पारंपरिक पूजा कराने का अवसर मिला। उन्होंने एक्टर के शांत और सौम्य स्वभाव की तारीफ करते हुए उनके साथ तस्वीर भी साझा की। पंडित ने अक्षय खन्ना की एक्टिंग की भी सराहना की और ‘छावा’ से लेकर ‘धुरंधर’ तक के उनके दमदार अभिनय का जिक्र किया।
आने वाले प्रोजेक्ट्स पर टिकी नजरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना के पास आगे भी बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। वो जल्द ही फिल्म ‘महाकाली’ में असुरों के गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा खबर है कि अक्षय कुमार की ‘भागम भाग 2’ में भी वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘तीस मार खान’ में दिखाई दे चुकी है।