Farah Khan: 'सर मेरे गांव का रोड बनवा दीजिए', फराह संग नितिन गडकरी के घर पहुंचे दिलीप ने की रिक्वेस्ट

Farah Khan: नितिन गडकरी के दिल्ली वाले घर पर फराह खान ने दिलीप संग कुकिंग व्लॉग बनाया। दिलीप ने अपने दरभंगा गांव के लिए सड़क बनाने का मंत्रीजी से अनुरोध किया।

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
फराह संग नितिन गडकरी के घर पहुंचे दिलीप ने रिक्वेस्ट

Farah Khan: फराह खान का नया व्लॉग किसी भी अन्य मजेदार एपिसोड की तरह ही रहा। हंसी-मजाक, और ढेर सारी बातचीत के साथ फराह खान इस बार बहुत खास इंसान के पहुंची थी, नितिन गडकरी। लेकिन सबसे यादगार पल तब आया जब उनके कुक दिलीप ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया उनके गांव की सड़क बनवा दी जाए।

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया एपिसोड जारी किया है, जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर रिकॉर्ड किया गया है। इस मुलाकात में फराह के साथ दिलीप भी मौजूद थे।

तीनों की मुलाकात होते ही फराह ने नितिन गडकरी से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। वहीं दिलीप ने सम्मान में उनके पैर छुए। आगे की बातचीत का माहौल बनाते हुए फराह ने हंसते हुए कहा, “इतने बड़े आदमी हमारे व्लॉग पर कभी नहीं आए हैं। इसकी एक गुजारिश है। ये बार-बार आपको परेशान करेगा, आप सुन लेना।”


बिना रुके, दिलीप ने सीधे मंत्री जी से अपनी विनती की। “सर, मेरे गांव में ना एक सड़क बनवा दीजिए। दिलीप बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। फराह की प्रतिक्रिया तुरंत और लाजवाब थी। उन्होंने अपना माथा पीटते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “अरे! सर इतने बड़े-बड़े फ्लाईओवर और एक्सप्रेसवे बना रहे हैं!” हालांकि, दिलीप अपनी बात पर अड़े रहे और कहा कि उनके गांव में अच्छी सड़कें होने से बहुत फर्क पड़ेगा। नितिन गडकरी मुस्कुराते हुए उनकी बात सुनते रहे, जाहिर तौर पर उनकी इस सच्ची अपील से वे बहुत प्रभावित हुए।

फराह अक्सर बताती हैं कि कैसे फिल्मों के बीच मिले ब्रेक के दौरान उनके व्लॉगिंग का सफर शुरू हुआ। उन्होंने 2024 में कुकिंग व्लॉग शुरू किए और समय के साथ उनके वीडियो को काफी लोकप्रियता मिली। उनकी लोकप्रियता का बड़ा श्रेय दिलीप के साथ उनकी सहज बातचीत को जाता है, जो तब से ऑनलाइन एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं। बढ़ती फेम के साथ, दिलीप ने फराह के साथ विज्ञापनों में काम किया है और यहां तक ​​कि शाहरुख खान सहित कई मशहूर हस्तियों के साथ भी नजर आए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।