Diljit Dosanjh: फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आ रही है कि दिलजीत दोसांझ ने लंबे समय से उनके साथ काम कर रही मैनेजर सोनाली सिंह को काम से हटा दिया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, हाल ही में मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ ने बताया कि अब वह अपनी लंबे समय से साथ काम कर रहीं मैनेजर सोनाली सिंह के साथ नहीं हैं। दिलजीत ने सिर्फ इतना कहा कि अब वे साथ काम नहीं कर रहे हैं और उन्होंने सोनाली के साथ बिताए समय के लिए उनका धन्यवाद किया है।
सोनाली सिंह ने दिलजीत के करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों की प्रोफेशनल पार्टनरशिप करीब 10 साल चली थी, लेकिन अब उनके रास्ते अलग हो गए हैं। हालांकि, दोनों ने अलग होने की वजह साफ तौर पर नहीं बताई है।
सोनाली इंस्टाग्राम पर दिलजीत को नहीं करती फॉलो
दिलजीत दोसांझ और सोनाली सिंह के अलग होने की खबर कई लोगों के लिए चौंकाने वाली रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ऐसा क्यों और कैसे हुआ। 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' के एक प्रवक्ता ने कहा कि, "जो लोग दिलजीत की जर्नी को करीब से फॉलो करते हैं, उनके लिए यह एक बड़ा झटका है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, जिसका संकेत यह भी है कि अब सोनाली दिलजीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करतीं और न ही उनका कोई काम संभाल रही हैं।"
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनाली सिंह और दिलजीत दोसांझ की प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत 'भांगड़ा पा मित्रा' से हुई, जब वह इस एल्बम में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर जुड़ी थीं। सोनाली ने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली के न्यू लांसर्स कॉन्वेंट से शुरू की थी, फिर दिल्ली के राय फाउंडेशन से एविएशन और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया और साथ ही CCS यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में डिग्री भी हासिल की। उनका करियर 2007 के आसपास शुरू हुआ जब उन्होंने एशियन बिजनेस स्कूल में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में काम किया और वहां करीब 4 साल रहीं।
इसके बाद वह कई एंटरटेनमेंट कंपनियों से जुड़ीं और 2016 में उन्हें दिलजीत दोसांझ की मैनेजर बनने का बड़ा मौका मिला, हालांकि शुरुआत में उन्हें पंजाबी म्यूजिक की ज्यादा जानकारी नहीं थी। सोनाली सिंह को पिछले साल ‘2024 बिलबोर्ड वूमेन ऑफ द ईयर लिस्ट’ में शामिल किया गया था।