Get App

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 का रेबेल सॉन्ग हुआ आउट, दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जीता फैंस का दिल

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस फिल्म को दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:41 PM
Kantara Chapter 1:  कांतारा चैप्टर 1 का रेबेल सॉन्ग हुआ आउट,  दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जीता फैंस का दिल
दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जीता फैंस का दिल

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांताराः चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। 2022 में कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ट्रेलर के आखिरकार सामने आने के बाद इसमें रोमांचक पल और दिल को छू लेने वाले विजुअल्स देखने को मिले। जबकि फिल्म कल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, और उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने अब फिल्म का एनर्जेटिक और थ्रिल से भरा गाना “रेबेल” भी रिलीज कर दिया है।

दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज से सजा गाना 'रेबेल' कांतारा: चैप्टर 1 के हर पहलू को रोमांचक और प्रभावशाली बनाता है। यह गाना दर्शकों को कांतारा की भव्य और रोमांचक दुनिया में ले जाता है और गाने में खुद दिलजीत की मौजूदगी इसके पूरी एनर्जी को बढ़ा देती है। उनकी आवाज और मौजूदगी मिलकर गाने में एक अलग ही जादू पैदा करती है और फिल्म के रिलीज के लिए उत्साह को और बढ़ा रही है।

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर ‘Rebel’ सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा "एक आवाज़ जो बग़ावत की गूँज सुनाए, एक बीट जो आपकी आत्मा को हिला दे, KantaraChapter1 के REBEL सॉन्ग में अब DiljitDosanjh का जादू भी जुड़ गया है, जिसने इसे ओर भी खास बना दिया है!

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें