Diljit Dosanjh On Ind-Pak Match: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ग्लोबल मंच पर छाए हुए हैं। उनके लाइव कॉन्सर्ट के साथ फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है। कुछ महीने पहले दिलजीत की फिल्म सरदारजी 3 रिलीज हुई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नीरू बाजवा नजर आई हैं। हानिया के कारण फिल्म को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी। इंडिया में सरदारजी 3 को रिलीज नहीं किया गया था। अब सिंगर और एक्टर ने इंडिया-पाकिस्तान के हो रहे मैच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया ने पूरी तरह से बैन कर रका है। दिलजीत की सरदारजी 3 में हानिया आमिर के होने की वजह से इस फिल्म को देश में बैन किया गया था। वहीं दिलजीत दोसांझ को लोगों ने खूब खरी-खोटी बातें कही थीं। जबकि उन्होंने फिल्म को लेकर सफाई दी थी। मगर अब मैच के बाद दिलजीत ने सिस्टम पर निशाना साधा है।
दिलजीत दोसांझ की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो इंडिया के झंडे को सैल्यूट करते दिख रहे हैं। वो झंडे की तरफ देखते हुए कहते हैं- 'वो मेरे देश का झंडा है। इसके लिए हमेशा दिल में रिस्पेक्ट है। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म सरदारजी 3 की शूटिंग फरवरी में हो चुकी थी।
अभी हमले के बाद मगर मैच अभी खेले जा रहे हैं। मेरे पास बहुत जवाब देने के लिए हैं, मगर मैं चुप रहता हूं। उस हमले के बाद और आज भी हम यही प्रार्थना कर रहे हैं कि आतंकवादियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। डिफ्रेंस ये है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हो चुकी थी और मैच हमले के बाद हो रहे हैं।
दिलजीत इतने में ही नहीं रुके... उन्होंने मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- 'नेशनल मीडिया ने मुझे एंटी नेशनल बता दिया था, लेकिन सिख और पंजाबी कम्यूनिटी कभी देश के खिलाफ नहीं रही है और न ही हो सकती हैं। बता दें सरदारजी 3 में हानिया आमिर होने की वजह से दिलजीत ने इसे विदेशों में ही रिलीज किया था। इस फिल्म के दौरान दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से उठी थी।