Credit Cards

Dimple Kapadia ने इस एक्टर के साथ इंटिमेट सीन करने से किया था इनकार, ‘बाल की दुकान’ कह कर छेड़ती थीं

Dimple Kapadia ने बॉलीवुड में काफी लंबा समय गुजारा है। इस दौरान उन्होंने बहुत से एक्टर्स के साथ काम भी किया है। लेकिन पूरी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ इंटीमेट सीन करने से उन्होंने न सिर्फ इनकार कर दिया था, बल्कि उन्हें ‘बाल की दुकान’ कह कर चिढ़ाती भी थीं।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
डिंपल कपाड़िया ने अनिल को बिना शर्ट के देखते ही शूटिंग शुरू करने से इनकार कर दिया।

Dimple Kapadia ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया है। इस दौरान उन्होंने कई एक्टर्स के साथ ढेरों फिल्में की हैं। लेकिन उनके करियर की एक फिल्म थी ‘जांबाज’ जिसमें इंटिमेट सीन को लेकर वह काफी असहज हो गई थीं। इस सीन को लेकर उन्हें इस कदर दिक्कत थी कि उन्होंने सीन करने से मना कर दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान थे और उनके को-एक्टर थे अनिल कपूर, जिनके साथ उन्हें ये इंटिमेट सीन करना था।

ये बात 1986 की है। डिंपल और अनिल की फिल्म ‘जांबाज’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें डिंपल और अनिल को एक इंटिमेट सीन करना था। इसमें एक पहले से तय इंटिमेट सीन था, जिसे फिरोज खान के फार्महाउस में शूट किया जाना था। डिंपल और अनिल दोनों शूटिंग के लिए तैयार होकर पहुंच चुके थे, लेकिन अचानक हालात बदल गए। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जैसे ही अनिल कपूर ने सीन के लिए अपनी शर्ट उतारी, सेट का माहौल पूरी तरह बदल गया। डिंपल कपाड़िया ने अनिल को बिना शर्ट के देखते ही शूटिंग शुरू करने से इनकार कर दिया। वजह? वह अनिल के सीने के बालों को देखकर हैरान रह गईं।

बता दें, यह फिल्म हिट हुई थी। यहां तक कि फिल्म के गाने भी बेहतरीन थे। हर गाने को पसंद किया गया। यह फिल्म आज भी उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए याद की जाती है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 'जांबाज' को श्रीदेवी के कैमियो और मशहूर गाने 'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में' के लिए भी याद किया जाता है। कहा जाता है कि काफी समझाने के बावजूद, डिंपल तब तक अड़ी रहीं जब तक निर्देशक फिरोज खान खुद मामला सुलझाने के लिए आगे नहीं आए। काफी मान-मनव्वल के बाद, वह आखिरकार इस सीन को शूट करने के लिए राजी हो गईं। फिर भी, उन्होंने अनिल को आसानी से नहीं छोड़ा, वह काफी समय तक उन्हें ‘बालों की दुकान’ कहकर चिढ़ाती रहीं।

अनिल कपूर दशकों से बॉलीवुड में मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। इंडस्ट्री के भरोसेमंद कलाकारों में उन्होंने अपनी जगह बनाई है। अब 68 वर्ष के हो चुके अनिल 40 साल से ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग टेस्ट की फिल्मों में यादगार काम किया है।

Shah Bano Case: यामी और इमरान की शानदार एक्टिंग से सजा कोर्टरूम ड्रामा है ‘हक’, सच्ची घटना से प्रेरित कहानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।