Dimple Kapadia ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया है। इस दौरान उन्होंने कई एक्टर्स के साथ ढेरों फिल्में की हैं। लेकिन उनके करियर की एक फिल्म थी ‘जांबाज’ जिसमें इंटिमेट सीन को लेकर वह काफी असहज हो गई थीं। इस सीन को लेकर उन्हें इस कदर दिक्कत थी कि उन्होंने सीन करने से मना कर दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर फिरोज खान थे और उनके को-एक्टर थे अनिल कपूर, जिनके साथ उन्हें ये इंटिमेट सीन करना था।
ये बात 1986 की है। डिंपल और अनिल की फिल्म ‘जांबाज’ की शूटिंग चल रही थी। इसमें डिंपल और अनिल को एक इंटिमेट सीन करना था। इसमें एक पहले से तय इंटिमेट सीन था, जिसे फिरोज खान के फार्महाउस में शूट किया जाना था। डिंपल और अनिल दोनों शूटिंग के लिए तैयार होकर पहुंच चुके थे, लेकिन अचानक हालात बदल गए। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जैसे ही अनिल कपूर ने सीन के लिए अपनी शर्ट उतारी, सेट का माहौल पूरी तरह बदल गया। डिंपल कपाड़िया ने अनिल को बिना शर्ट के देखते ही शूटिंग शुरू करने से इनकार कर दिया। वजह? वह अनिल के सीने के बालों को देखकर हैरान रह गईं।
बता दें, यह फिल्म हिट हुई थी। यहां तक कि फिल्म के गाने भी बेहतरीन थे। हर गाने को पसंद किया गया। यह फिल्म आज भी उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए याद की जाती है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। 'जांबाज' को श्रीदेवी के कैमियो और मशहूर गाने 'हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में' के लिए भी याद किया जाता है। कहा जाता है कि काफी समझाने के बावजूद, डिंपल तब तक अड़ी रहीं जब तक निर्देशक फिरोज खान खुद मामला सुलझाने के लिए आगे नहीं आए। काफी मान-मनव्वल के बाद, वह आखिरकार इस सीन को शूट करने के लिए राजी हो गईं। फिर भी, उन्होंने अनिल को आसानी से नहीं छोड़ा, वह काफी समय तक उन्हें ‘बालों की दुकान’ कहकर चिढ़ाती रहीं।
अनिल कपूर दशकों से बॉलीवुड में मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। इंडस्ट्री के भरोसेमंद कलाकारों में उन्होंने अपनी जगह बनाई है। अब 68 वर्ष के हो चुके अनिल 40 साल से ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग टेस्ट की फिल्मों में यादगार काम किया है।