Get App

Salman Khan: सलमान खान को 'बीवी हो तो ऐसी' में कास्ट करने पर ये क्या बोल गए निर्देशक जे.के. बिहारी

Salman Khan: सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। सलमान के पास एक बहुत बड़ा फैन बेस है जो उनसे बेहद प्यार करता है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 2:16 PM
Salman Khan: सलमान खान को 'बीवी हो तो ऐसी' में कास्ट करने पर ये क्या बोल गए निर्देशक जे.के. बिहारी
सलमान खान को 'बीवी हो तो ऐसी' में कास्ट करने पर ये क्या बोल गए निर्देशक जे.के. बिहारी

Salman Khan: सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। सलमान के पास एक बहुत बड़ा फैन बेस है जो उनसे बेहद प्यार करता है। ऐसे में, सलमान जो काफी लंबे समय से इंडस्ट्री और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, उनके पास उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी (1988), जिसे जे.के. बिहारी ने डायरेक्ट किया था, कैसे आई से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी सामने आई है।

डायरेक्टर जे.के. बिहारी ने एक हालिया पॉडकास्ट के दौरान सलमान खान को पहली बार देखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं अपने गैरेज में बैठा था और मैंने देखा कि एक लड़का हाथ में एक फाइल लेकर सड़क पर मेरी ओर चला आ रहा है। मैंने उसके चलने के तरीके से ही अंदाज़ा लगा लिया था कि मैं उसे साइन करने जा रहा हूं।"

सलमान खान जब एक यंग एक्टर थे और फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे थे, तब उनकी मौजूदगी और अंदाज ने जे.के. बिहारी को इंप्रेस किया, जो उनका स्क्रीन टेस्ट लेना चाहते थे। बिहारी ने बताया, "वह आए और उन्होंने मेरे साथ चीज़ों पर चर्चा की और मैं मान गया। वह हैरान थे। उन्होंने अपने पिता का नाम नहीं बताया। अगर उन्होंने ऐसा किया होता, तो शायद मैं उन्हें कास्ट नहीं करता।"

मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे होने के बावजूद सलमान ने कभी उस पहचान का फायदा नहीं उठाया। उनकी सादगी और नीचे से शुरुआत करने की इच्छा ने डायरेक्टर जे.के. बिहारी पर गहरा असर छोड़ा। जब डायरेक्टर को बाद में पता चला कि सलमान सलीम खान के बेटे हैं, तो उन्हें लगा कि सलमान शायद इतनी छोटी भूमिका छोड़ देंगे। लेकिन सलीम खान ने बेटे को समझाया, “तुम नए एक्टर हो, वो भी नया है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें