Bigg Boss 19 Finale: फिनाले में बस कुछ ही घंटे बचे हैं, एक सवाल हर बिग बॉस फैन ग्रुप, एक्स थ्रेड और लिविंग रूम की बहस पर हावी है। बिग बॉस 19 जीतने का असली हकदार कौन है? तीन महीने के भावनात्मक उतार-चढ़ाव, बदलती पार्टीज और सुर्खियां बटोरने वाले मुकाबलों के बाद, तान्या ने गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट का सामना करते हुए टॉप 5 में जगह बना ली है। लेकिन क्या उनका सफ़र ट्रॉफी जीतने लायक रहा है? इसका जवाब थोड़ा मुश्किल है।
