Get App

Bigg Boss 19 Winner: 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना ने जीता 'बिग बॉस 19' का खिताब, चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी लेकर पहुंचे घर

Bigg Boss 19 Winner: 'बिग बॉस 19' का फिनाले हो चुका है। शो को अपना विनर भी मिल गया है। शो के विजेता गौरव खन्ना बने। क्या -क्या हुआ शो में चलिए जानते हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 11:51 PM
Bigg Boss 19 Winner: 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना ने जीता 'बिग बॉस 19' का खिताब, चमचमाती ट्रॉफी और प्राइज मनी लेकर पहुंचे घर

Bigg Boss 19 Winner: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले का एंड हो गया है। इस सीजन को अपना विनर गौरव खन्ना मिल गया है। गौरव बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने घर ले गए। वहीं वह  50 लाख प्राइज मनी भी ले गए। इस खास मौके पर गौरव की पत्नी आकांक्षा उनके साथ मौजूद रहीं।

फिनाले में टॉप 3 में फरहाना, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना ने अपनी जगह बनाई थी। प्रणित के बाहर होते ही शो को फरहाना और गौरव के रूप में दो फाइनिलिस्ट मिले थे। शो में अपनी लग्न और सधे हुए गेम के चलते गौरव खन्ना ने शो की ट्रॉफी पर कब्जा किया।

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो के प्रतियोगियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले हैं टीवी अभिनेता गौरव खन्ना, जो लगभग 17.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह कमा रहे थे। गौरव खन्ना ने अपनी पॉपुलैरिटी और एक्टिंग के दम पर इस शो में भारी फीस की डिमांड की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें