Eisha Singh: 'लाफ्टर शेफ 3' शुरू होते ही फैंस शो के दीवाने हो गए हैं। शो टीआरपी में भी ऊपर पहुंच रही है। इस शो में टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स खाना बनाते और मस्ती करते दिखते हैं। एक्ट्रेस ईशा सिंह भी शो का इस बार हिस्सा हैं। लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने एक ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि अब तुम ट्रोलिंग के लिए कमर कस लो।
