Get App

Eisha Singh: एलिमनी के लिए सात फेरे लेना चाहती हैं ये एक्ट्रेस, अभिषेक बोले-ट्रोलिंग और मीम के लिए हो जाओ तैयार

Eisha Singh: लाफ्टर शेफ 3 दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो टीआरपी में भी टॉप 3 में पहुंच गया है। कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी ने शो में हंसी ठिठोली का शानदार तड़का लगाया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 2:12 PM
Eisha Singh: एलिमनी के लिए सात फेरे लेना चाहती हैं ये एक्ट्रेस, अभिषेक बोले-ट्रोलिंग और मीम के लिए हो जाओ तैयार
एलिमनी के लिए सात फेरे लेना चाहती हैं ये एक्ट्रेस

Eisha Singh: 'लाफ्टर शेफ 3' शुरू होते ही फैंस शो के दीवाने हो गए हैं। शो टीआरपी में भी ऊपर पहुंच रही है। इस शो में टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स खाना बनाते और मस्ती करते दिखते हैं। एक्ट्रेस ईशा सिंह भी शो का इस बार हिस्सा हैं। लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने एक ऐसी बात बोली, जिसे सुनकर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि अब तुम ट्रोलिंग के लिए कमर कस लो।

शो का नया प्रोमो सामने आया है। वीडियो में कृष्णा अभिषेक ईशा सिंह के काउंटर पर जाकर कहते हैं कि एलुमिनियम फॉइल है? ईशा सिंह कहती हैं क्या एलीमनी? इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि एलीमनी तो शादी के बाद मिलती है न। तब कृष्णा अभिषेक कहते हैं शादी के बाद नहीं तलाक के बाद एलीमनी दी जाती है।

ये सुनकर ईशा चौंक जाती हैं। फिर वह कहती हैं कि तलाक के बाद एलीमनी दी जाती है। इस पर कृष्णा कहते आप शादी के लिए तभी इतना एक्साइटेड थीं कि एलीमनी मिलेगी आपको, तो ईशा पहले हां में जवाब देती हैं, फिर कहती हैं नहीं। कृष्णा अभिषेक कहते हैं अब तैयार हो जाओ इस बात के इतने मीम बनेंगे आप इतना ट्रोल होने वाली हैं। फिर सब जोर जोर से हंसने लगते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें