Emmy Awards 2025 Winners: ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर बने बेस्ट एक्टर, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका, यहां देखें पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2025 Winners: इस साल 'एमी अवार्ड्स' ने अपना 77वां आयोजन किया। हमेशा की तरह इस बार भी कई फिल्मों, स्टार्स और सीरीज ने अपने नाम कई अवॉर्ड किए। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किए।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर बने बेस्ट एक्टर, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका

Emmy Awards 2025 Winners: इस साल के 77वें 'प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स' रविवार लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किए गए थे। सेठ रोजेन की 'द स्टूडियो' ने अपने नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड किए, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीतकर रंगीन शाम को अपने नाम कर लिया। किसी भी कॉमेडी सीरीज द्वारा जीते गए ये अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने 'सेवरेंस' में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते, जबकि 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

'सेवरेंस' सबसे ज्यादा बार नॉमिनेटे की गई सीरीज रही। एप्पल टीवी ने अपने दो बड़े नामों, सेवरेंस और द स्टूडियो, के साथ इस शाम को अपने नाम किया, अपना दबदबा बनाए रखा। इस समारोह की होस्टिंग पहली बार कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज करते नजर आए। एमीज का सीधा प्रसारण सीबीएस पर हुआ। जल्द ही 'पैरामाउंट विद शोटाइम' के दर्शक इस शो को लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं। जबकि पैरामाउंट के दर्शक इसे सोमवार से 21 सितंबर तक देख पाएंगे।

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट


बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)- ब्रिट लोअर-सेवरेंस

बेस्ट एक्टर (कॉमेडी)- सेठ रोजन द-स्टूडियो

बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी- जीन स्मार्ट-हैक्स

बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज)-स्टीफन ग्राहम-एडोलसेंस

बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज)-क्रिस्टिन मिलिओटी-द पेंगुइन

सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड सीरीज)-ओवेन कूपर-एडोलसेंस

सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज)-एरिन डोहर्टी-एडोलसेंस

सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा)-ट्रैमेल टिलमैन-सेवरेंस

सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा)-कैथरीन लानासा-द पिट

सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी)-जेफ हिलर-समबडी समव्हेयर

सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी)-हन्नाह आइनबिंदर - हैक्स

अवॉर्ड में सीरीज का जलवा

बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए भी कई टॉप सीरीज को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें द व्हाइट लोटस, सेवरेंस, पाराडाइज जैसे कई नाम शामिल हैं। लेकिन The Pitt ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर अपने कम्पीटीटर को धूल चटा दी। वहीं बेस्ट कॉमेडी सीरीज कैटेगरी में हैक्स, नोबडी वॉन्ट डिस को पीछे छोड़कर ‘द स्टूडियो’ ने जीत हासिल की। साथ ही बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड भी जीता है। जबकि, बेस्ट लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज कैटेगरी में एडोलसेंस विनर रही। वहीं, बेस्ट रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम कैटेगरी में The Traitors को एमी अवॉर्ड दिया गया है।

बेस्ट ड्रामा सीरीज-The Pitt

बेस्ट कॉमेडी सीरीज-द स्टूडियो

बेस्ट लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज-एडोलसेंस

बेस्ट टॉक सीरीज -द लेट शो विद स्टेफिन

बेस्ट स्क्रिप्ट वैरायटी सीरीज-लास्ट वीक टू नाइट विद जॉन ऑलिवर

बेस्ट रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम -द ट्रेटर्स

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 15, 2025 10:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।