OTT Releases: ओटीटी लवर्स के लिए खास होगा ये हफ्ता, रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज

OTT Releases this week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई पॉपुलर शो और फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिनको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। सितंबर के तीसरे हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 10:32 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है

OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी पर कई पॉपुलर शो और फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिनको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। सितंबर के तीसरे हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी पर आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर काजोल की 'द ट्रायल सीजन 2' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Video, SonyLIV और Jio Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' डायरेक्शन की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर स्ट्रीम हो रही है। इसे बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने मिलकर बनाया है और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस शो बॉलीवुड की दुनिया को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा।

'द ट्रायल सीजन 2'

काजोल की लीगल ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल सीजन 2' का प्रीमियर 19 सितंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है। इस सीरीज में काजोल एक बार फिर नोयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में नजर आएंगी। इस बार कहानी और दिलचस्प मोड़ लेते हुए नजर आएगी, जहां उनके पति राजीव राजनीतिक वापसी के लिए उनकी मदद चाहते हैं। अब देखना होगा कि क्या वह इस घोटाले के बीच अपने परिवार को संभाल पाएंगी। शो में जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी और शीबा चड्ढा भी नजर आएंगे।

'हाउस मेट्स'

तमिल कॉमेडी फिल्म 'हाउस मेट्स' 19 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी न्यूली वेड कपल कार्तिक और अनु के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नया घर खरिदने के बाद अजीब घटनाओं का सामना करने लगते हैं। राजावेल और टी. राजावेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को में दर्शन, काली वेंकट और धीना लीड रोल में नजर आएंगे।

'सिनर्स'

रयान कूगलर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'सिनर्स' अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। माइकल बी जॉर्डन, माइल्स कैटन और सॉल विलियम्स के अभिनय से सजी यह अंग्रेजी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने पर खूब पसंद की गई थी। इसमें जुड़वां भाई एलिजा और एलियास अपने पुराने अपराधों को छोड़कर नया जीवन शुरू करना चाहते हैं, लेकिन एक खतरनाक अलौकिक ताकत उनकी राह में आ जाती है। अब दर्शक इसे 18 सितंबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे।

'Gen V का दूसरा सीजन'

Gen V का दूसरा सीजन 17 सितंबर 2025 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। ये मशहूर सीरीज The Boys का स्पिन-ऑफ है और इसकी कहानी सीजन 4 के बाद की है। इस बार गोडॉल्किन यूनिवर्सिटी एक नए डीन साइफर के लीडरशिप में पूरी तरह बदल चुकी है और अब यह जगह सैन्य प्रशिक्षण केंद्र जैसी बन गई है। यहां सुपरह्यूमन्स को सैनिकों की तरह तैयार किया जा रहा है, जबकि प्रोजेक्ट ओडेसा नामक प्रोग्राम इंसानों और ताकतवर लोगों के बीच का संतुलन बिगाड़ने की आशंका पैदा करता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 18, 2025 10:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।