Shabana Azmi birthday party: जावेद अख्तर संग जमकर नाची शबाना, रेखा और माधुरी दीक्षित भी थिरकते हुए आए नजर

Shabana Azmi birthday party: शबाना आज़मी ने अपना 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया । इस खास मौके पर एक पार्टी रखी गई, जिसमें फराह खान, करण जौहर, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रेखा और उर्मिला मातोंडकर शामिल हुईं थी।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
जावेद अख्तर संग जमकर नाची शबाना आजमी

Shabana Azmi birthday party: अभिनेत्री शबाना आज़मी ने अपना 75वां जन्मदिन बेहद शानदार अंदाज़ में मनाया। हंसी-मज़ाक, संगीत और ढेर सारे डांस के साथ। शाम तब और भी ख़ास हो गई जब उन्होंने अपने पति और गीतकार जावेद अख्तर के साथ "प्रिटी लिटिल बेबी" गाने पर रोमांटिक डांस किया। रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और उर्मिला मातोंडकर के साथ थिरकते हुए उन्होंने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।

शबाना ने गुरुवार को अपने 75वें जन्मदिन की पार्टी में अपने करीबी दोस्तों और परिवार को बुलाया था। इस शाम में फराह खान, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रेखा, सोनू निगम, महीप कपूर और उर्मिला मातोंडकर जैसे कई सितारे शामिल हुए। पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। वीडियो में बर्थडे गर्ल दिल खोलकर नाचती नज़र आ रही हैं।

एक वीडियो में, शबाना, जावेद के साथ कॉनी फ्रांसिस के सदाबहार क्लासिक गाने प्रिटी लिटिल बेबी पर एक शानदार डांस करती नज़र आ रही हैं। शबाना चटक लाल बॉर्डर वाले मैरून रंग के गाउन में नज़र आईं, जिस पर लगे एक ब्रोच ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज़ और बंधे हुए हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। उनके पति जावेद ने क्लासिक लाल कुर्ते और स्लीक ब्लैक नेहरू जैकेट में नजर आए।


शबाना और जावेद ने अपने मस्ती भरे डांस, साथ में घूमते और हंसते हुए समां बांध दिया। वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं और इस पल को अपने फ़ोन में कैद कर लिया। फ़राह ख़ान ने इंस्टाग्राम पर इस पल को शेयर करते हुए लिखा, "अब आप 75 साल की हो गईं!! जन्मदिन मुबारक हो azmishabana18, आप और javedjaduofficial हमेशा ऐसे ही जवान रहें।"

एक और वीडियो में रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस फ्लोर पर उतरती हुई दिखाई दे रही हैं, जहां उन्होंने परिणीता के गाने कैसी पहेली ज़िंदगानी पर परफॉर्म किया। इसके बाद ग्रुप ने शबाना को भी अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सभी इन हसीनाओं के देख खूब खुश हुए।

यह वीडियो अभिनेता संजय कपूर ने शेयर किया है। क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो azmishabana18, क्या शानदार शाम थी, बॉलीवुड की ओजी क्वीन्स rekha, madhuridixitnene, urmilamatondkarofficial, balanvidya (sic)।"

इस पार्टी में रेखा ने काले और सफ़ेद रंग का ड्रेस कैरी किया था, जिसमें एक आकर्षक कोट, हेडगियर, बड़े आकार के सन ग्लास और सोने की ज्वैलरी शामिल थी। विद्या बालन ने टेक्सचर्ड ग्रे गाउन पहना था, जबकि माधुरी ने लाल रंग के आउटफिट और प्रिंटेड नीले रंग के दुपट्टे को कैरी किया था। उर्मिला ने एक ग्लैमरस सुनहरे और काले रंग का आउटफिट पहना था। इस पार्टी में फरहान अख्तर, शिबानी अख्तर और नीना गुप्ता भी शामिल हुए थे।

काम की बात करें तो शबाना पिछली बार क्राइम ड्रामा डब्बा कार्टेल में नज़र आई थीं। शबाना के अलावा, इस ड्रामा में ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे और अन्य कलाकार भी थे। इस सीरीज़ का निर्माण शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेदा ने किया था।

डब्बा कार्टेल ठाणे की पांच मध्यमवर्गीय महिलाओं की कहानी है, जो एक टिफिन सर्विस चलाती हैं। चीज़ें तब बदल जाती हैं जब वे अनजाने में एक ड्रग ऑपरेशन में फंस जाती हैं। डब्बा कार्टेल 28 फरवरी को रिलीज हुई।वह अगली बार राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित लाहौर 1947 में नज़र आएंगी। इसमें सनी देओल, प्रीति ज़िंटा और अली फ़ज़ल भी होंगे।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 19, 2025 10:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।