Zubeen Garg Death: असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वो नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसके बाद जुबिन गर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूबा डाइविंग करते समय वो हादसे का शिकार हो गए और सिंगापुर पुलिस ने उन्हें पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
इस गाने ने दिलाई थी पहचान
बता दें कि दिग्गज गायक जुबीन गर्ग को बॉलीवुड में पहचान फिल्म गैंगस्टर के लोकप्रिय गाने "या अली" से बनी थी। इस गाने में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। असमिया संगीत से लेकर हिंदी फिल्मों तक, उन्होंने अपनी आवाज से हर मंच को खास बना दिया। बता दें कि जुबीन का पूरा नाम जुबीन बोरठाकुर गर्ग था। 1995 में जुबीन ने अपना पहला इंडिपॉप एकल एल्बम चांदनी रात लॉन्च किया। उन्होंने दिल से (1998) , डोली सजा के रखना (1998) , फ़िज़ा (2000) , कांटे (2002) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए थे।
फैंस को नहीं हो रहा यकीन
वहीं जुबीन गर्ग के असामयिक निधन ने पूरे राज्य और देश को गहरे दुःख में डाल दिया है। इस पर कांग्रेस नेता रिपुन बोरा ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि जुबीन गर्ग केवल एक कलाकार नहीं थे, बल्कि असम की सांस्कृतिक धरोहर थे। उन्होंने कहा कि जुबीन की आवाज और उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। बोरा ने दिवंगत गायक के परिवार और उनके लाखों प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताई और उन्हें सच्चा लीजेंड बताया। जुबीन गर्ग की यादें और उनका संगीत हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।