120 Bahadur: 120 बहादुर को लेकर फरहान अख्तर से क्यों नाराज हुए लोग? एक्टर ने गलतफहमी की दूर

120 Bahadur: 120 बहादुर फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। इससे पहले फिल्म को लेकर लोगों में कुछ नाराजगी है, जिसे फरहान अख्तर ने दूर की है। एक्टर ने मूवी को लेकर खुलकर बात की है।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
120 बहादुर को लेकर फरहान अख्तर से क्यों नाराज हुए लोग

120 Bahadur: हाल में फरहान अख्तर ने एक मीडिया शो में शिरकत की। जहां पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 120 Bahadur को लेकर खुलकर बात की है। जब एक्टर को बताया गया कि, “दर्शकों की तरफ़ से शिकायत आई है कि फिल्म में फोकस सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर किया गया है और बाकी 120 बहादुर सैनिकों को नज़रअंदाज़ किया गया है,” तो फरहान अख्तर ने बाते साफ करते हुए और भरोसे के साथ जवाब दिया।

उन्होंने कहा, “मेरा जवाब हमेशा यही रहा है कि अगर मैं सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर फिल्म बनाना चाहता, तो इसका नाम ‘शैतान सिंह’ रख देता। वो सबसे आसान बात होती। तब किसी को कोई विवाद नहीं होता, सब कहते कि शैतान सिंह जी पर फिल्म बन रही है। लेकिन ये फिल्म पूरी टीम के बारे में है। इसलिए इसका नाम हमने ‘120 बहादुर’ रखा है। क्योंकि उस युद्ध को जीतने में बाकी जवानों का योगदान भी उतना ही बड़ा था जितना उनका।”

फरहान ने हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर का ज़िक्र करते हुए एक दमदार डायलॉग के बाते में बताया, जो अहिर सैनिकों की भावना को बखूबी दिखाता है, “अहिर हैं हम, प्यार से मांगोगे तो जान भी दे देंगे, लेकिन देश पर बात आई तो एक तो क्या, सौ की जान ले भी लेंगे।”

एक्टर और फिल्ममेकर ने ज़ोर देकर कहा कि 120 बहादुर किसी एक हीरो की बायोपिक नहीं है, बल्कि यह सामूहिक बलिदान को समर्पित एक श्रद्धांजलि है, जो हर उस सैनिक का सम्मान करती है जिसने बर्फ से जमी उस जंग के मैदान में अटल हिम्मत के साथ डटकर मुकाबला किया।

120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई में अटूट हिम्मत के साथ जंग लड़ी। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, वो निडर नेता जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारी मुश्किलों के बीच भारत के सैन्य इतिहास का सबसे वीर अध्याय लिखा था। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।" यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है।


120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।