साउथ सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' 7 नंवबर को सिनेमघरों में रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों पर इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया था। लेकिन अब ओटीटी पर चमत्कार हो गया है। यह फिल्म पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई है। 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई ये साइकोलॉजिकल रोमांटिक ड्रामा भारत के थिएटर्स में सुपरफ्लॉप रही, लेकिन अब पड़ोसी देश में धड़ल्ले से देखी जा रही। जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट में टॉप 10 में 4 इंडियन फिल्में हैं जिसमें यह फिल्म पहले नंबर पर है।
