प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के चौथे और आखिरी सीजन ने फैंस को मिक्स्ड रिएक्शन्स दिए हैं। अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी मटियानी के डायरेक्शन में बनी यह 7 एपिसोड वाली सीरीज कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरो ने चार दोस्तों की जिंदगी को फिर से स्क्रीन पर उतारा है। 'सेक्स एंड द सिटी' से इंस्पायर्ड यह शो अब खुशहाल क्लोजर पर फोकस करता है, लेकिन राइटिंग की कमी ने इसे फिलर जैसा बना दिया।
कहानी का लाइट-हार्टेड सफर
सीजन सिद्धी (मानवी गागरो) की शादी से शुरू होता है, जो जल्द ही मैरिड लाइफ की रियलिटी दिखाता है। अंजना (किर्ति कुल्हारी) सिंगल मॉम है, जो पड़ोसी रोहन (डिनो मोरिया) से रोमांस में पड़ जाती है। उमंग (बानी जे) लोनलीनेस से जूझते हुए ऑनलाइन डेटिंग ट्राई करती है और जिम इन्वेस्टर शाई से कनेक्ट होती है। दामिनी (सयानी गुप्ता) भाई अश (कुणाल रॉय कपूर) के साथ पॉडकास्ट लॉन्च करती है। गोवा में समारा (लिसा रे) की शादी पर ग्रुप रीयूनाइट होता है, जहां दामिनी को जेह (प्रतीक बब्बर) से मिलना होता है। ओवरऑल, रोमांस, लाइफस्टाइल और इमोशंस पर फोकस है, लेकिन डेप्थ की कमी रही।
परफॉर्मेंसेज ने बचाया शो
चारों लीड्स ने कमाल किया है। कीर्ति ने अंजना की स्ट्रॉन्ग सिंगल मॉम वाली इमेज को रेस्ट्रेंट से निभाया है। सयानी ने दामिनी के फैमिली बॉन्ड्स को रिलेटेबल बनाया। बानी ने उमंग की वल्नरेबिलिटी को नैचुरल रखा। मानवी की सिद्धी इस सीजन की सेंटरपीस बनी, शादी से अलगाव तक का सफर इमोशनली अटैचिंग लगा। कुणाल रॉय कपूर ने यश के रोल में चमक चुरा ली। मिलिंद सोमन और प्रतीक का कैमियो फैंस को खुश कर गया।
रिव्यूज में मिक्स्ड वर्डिक्ट
बॉलीवुड हंगामा ने डीसेंट फेयरवेल कहा, लाइट मूड और ऑर्गेनिक आर्क्स की तारीफ की। न्यूज18 ने लेजी राइटिंग और कैरेक्टर डाइल्यूशन पर निशाना साधा, लेकिन मानवी की परफॉर्मेंस को सराहा। ट्रेलर रिव्यूज में फ्रेंडशिप की केमिस्ट्री हाइलाइट हुई, लेकिन रिपीटेटिव प्लॉट्स की शिकायत।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।