Friday OTT Release: शुक्रवार, 12 दिसंबर को ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार फिल्मे और सीरीज को रिलीज किया जै रहा हैं। खास बात ये है कि इस बार सस्पेंस थ्रिलर से लेकर फैमिली एंटरटेनर और एक्साइटिंग मिस्ट्री-क्राइम तक अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज आपका मनोरंजन करने आ रही हैं। चलिए जानते हैं कि इस फ्राइडे को जियो हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो तक कहां-कहां रिलीज हो रही हैं फिल्में-सीरीज।
कांथा- नेटफ्लिक्स- December 12
कांथा 2025 में रिलीज़ हुई एक तमिल पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसकी कहानी 1950 के दशक के मद्रास की है। यह फिल्म दिग्गज निर्देशक अय्या (समुथिरकानी) और उनके सुपरस्टार शिष्य टी.के. महादेवन (दुलकर सलमान) के बीच एक फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर हुए विवाद पर आधारित है। दुलकर सलमान स्टारर कांथा 12 दिसंबर, शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
The Great Shamshudin Family – December 12-JioHotstar
फरिदा जलाल और शीबा चड्ढा, अनुषा रिज़वी द्वारा निर्देशित इस अनोखे कॉमेडी-ड्रामा की मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पीपली लाइव के बाद उनकी यह पहली फिल्म है। कहानी 12 घंटों की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आगे बढ़ती है। ये फिल्म 11 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
साली मोहब्बत (Saali Mohobbat)-12 दिसंबर-Zee5
एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा अब निर्देशक करती दिखने वाली हैं। उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'साली मोहब्बत' जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। इस मूवी में राधिका आप्टे फीमेल लीड में दिखेंगी।
सिंगल पापा (Single Papa)- 12 दिसंबर-नेटफ्लिक्स
सिंगल मदर की कहानी के बाद अब 'सिंगल फादर' के संघर्ष की कहानी देखने को मिलने वाली हैं। मां के न होने पर पिता कैसे अकेले घर और बाहर चीजें संभालकर अपने बच्चों की देखभाल करता है फिल्म में दिखाया गया है। कुणाल खेमू और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं।